बिहार: आज़ाद भारत में पहली बार खाद्य पदार्थ पर GST लागू किया गया है. टेट्रा पैक वाले दही, लस्सी और बटर मिल्क पर 5 फीसदी जीएसटी लगेगा। दाल, चावल, आनाज से अस्पतालों के इलाज तक को महंगाई की नई खेप ने नहीं छोड़ा है। ब्लेड, पेपर कैंची, पेंसिल, शार्पनर, चम्मच भी इसके शिकंजे में हैं। सोमवार से सभी की कीमतें 5-18 फीसदी तक बढ़ गईं हैं। इसका असर न सिर्फ कारोबारियों पर पड़ा है बल्कि आम आदमी को भी इस से गहरी चोट लगी है.
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेशी सिंह से जब इसको लेकर पूछा गया तो वह सीधा मुँह फेरते नज़र आए. उन्होंने कहा कि यह हमारे विभाग का मसला नहीं है। भारत सरकार द्वारा जीएसटी लगाया जाता है. इस मामले पर वित्त मंत्री अधिक जानकारी दे सकते है। वही उन्होंने कहा कि गरीबों को जो राशन मिलता है उसमें कोई समस्या नहीं है।
– विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट