BIHAR: सावन की पहली सोमवारी में जहाँ लोग खुश है , तो दूसरी ओर खुद पर संयम ना होने के कारण दो वर्षों से श्रावणी मेले का आयोजन नहीं हो पा रहा था .इस वजह से इस बार भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है . वहीं रोहतास स्तिथ प्रसिद्ध गुप्ता धाम मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी हुई हैं .इस दौरान भीड़ होने से भगदड़ मच गई. भगदड़ मचने के करण एक जवान की दम घुटने से मौत हो गयी.
रोहतास में दम घुटने से एक की मौत
रोहतास के गुप्ता धाम चेनारी में दम घुटने की वजह से गृह रक्षा वाहिनी के एक जवान की मौत हो गई. सुचना के अनुसार मृतक चेनारी के नायक पुर गांव के 55 वर्षीय रामराज पासवान है. मृतक की पहचान पुलिस लाइन डिहरी में कार्यरत है बताई गयी . गुफा के अंदर दम घुटने से मौत होने की सुचना मिलते ही पुलिस ने कारवाई शुरू कर दी हैं. |
घटना की जानकारी होते ही थाना पुलिने मंदिर परिसर में सुरक्षा घेरा बनाया और साथ ही धक्का-मुक्की करने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी चेतावनी भी दी. साथ ही सुरक्षा के लिए हर जगह भीड़-भाड़ वाले इलाके में पुलिस भी तैनात की गई है.जिसके बाद मंदिर की सिथिति सामान्य है.
–पटना से अंजली की रिपोर्ट