By using this site, you agree to the Privacy Policy and Terms of Use.
Accept
THE HD NEWS
  • About us
  • Advertisement
  • Contact us
Notification
  • Home
  • States
  • Bihar
  • Jharkhand
  • Crime
  • Politics
  • National
  • Sports
  • Business
Font ResizerAa
THE HD NEWSTHE HD NEWS
Search
Follow US
JharkhandPoliticsRanchiTrending

झारखंड सरकार की पहली वर्षगांठ पर CM हेमंत ने कहा- सबसे मजबूत है मेरी सरकार, हम औरों से अलग कर रहे काम

Bj Bikash
Last updated: 29th December 2020 5:45 pm
By Bj Bikash
Share
16 Min Read
SHARE

रांची : झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार आज मंगलवार (29 दिसंबर, 2020) को एक साल पूरा कर रही है. पहली वर्षगांठ पर रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया. झारखंड सरकार ने एक साल पूरे होने पर नौकरियां बांटीं, विकास योजनाएं और हाईटेक सुविधाएं शुरू कीं. इस दौरान राज्य के सभी 24 जिलों में भी प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर विकास मेले का आयोजन किया गया. इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन, जेएमएम प्रमुख व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आरपीएन सिंह, मंत्री रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख और मंत्री सत्यानंद भोक्ता सहित तमाम पार्टी के बड़े नेता मंच पर मौजूद रहे.

Contents
लापरवाह अधिकारी होंगे बर्खास्तमनरेगा मजदूरी बढ़ेगीखेल का मैदान हो रहा विकसितट्राइबल यूनिवर्सिटी की सौगातजेपीएससी का नया कैलेंडर20 घंटे मिल रही बिजलीझारखंड बनेगा आत्मनिर्भरपांच साल में हाथ फैलाने की जरूरत नहींदीदियों को नमनचुनौतियों के बीच मिली सत्तासीमित संसाधन से कोरोना का मुकाबलाकोरोना का कहरआपके आशीर्वाद से बनी सरकार60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग को पेंशनमुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभलाभुकों को हरा राशन कार्ड89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटनजलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभझारसेवा अभियान का उद्घाटनकई बड़े वादे हुए पूरेझारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभसखी मंडल को ऋण की राशि30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यासराशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशनसरना आदिवासी धर्म कोड पारित करायाजामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यासखिलाड़ियों को सहायता राशिप्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेशझारखंड की नई खेल नीति 2020 का अनावरणनई सीएसआर नीति का विमोचनयुवाओं को नियुक्ति पत्रछात्रों को योजनाओं का लाभझारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचनझारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभगरीबों को भरपेट भोजनहवाई जहाज से घर लौटे हवाई चप्पल पहनने वालेअबुआ राज का एक सालरांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोहभगवान बिरसा को नमन

लापरवाह अधिकारी होंगे बर्खास्त

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि तय समय में प्रमाण पत्र नहीं जारी करने पर जिम्मेदार अधिकारी को बर्खास्त किया जाएगा. काम में कोई कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. कार्यक्रम के समापन अवसर पर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह ने सीएम हेमंत सोरेन को स्मृति चिन्ह प्रदान किया. सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए एक वाहन प्रचार-प्रसार करेगा. सीएम हेमंत सोरेन एवं अन्य गणमान्य अतिथियों ने वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.

मनरेगा मजदूरी बढ़ेगी

मनरेगा मजदूरी के रूप में 225 रुपए देगी झारखंड सरकार. इसे बढ़ाकर तीन सौ रुपए किया जाएगा. कम पैसे के कारण लोग रुचि नहीं लेते हैं. जमशेदपुर महिला विश्वविद्यालय के सभी पद स्वीकृत किए गए हैं. इसी साल से पढ़ाई शुरू होगी. पांच लाख और लोगों को सामाजिक सुरक्षा का लाभ दिया जाएगा.

खेल का मैदान हो रहा विकसित

झारखंड के ग्रामीण इलाके में खेल का मैदान विकसित किया जा रहा है. यहां चेंजिंग रूम की सुविधा भी होगी. वन उपज को बाजार और उचित मूल्य के लिए फेडरेशन का गठन किया जाएगा. 77347 का वन पट्टा तैयार किया गया है.

ट्राइबल यूनिवर्सिटी की सौगात

सीएम हेमंत सोरेन कहा कि मार्च से पहले ट्राइबल यूनिवर्सिटी की सौगात मिल जाएगी. पशुधन योजना के जरिए गरीबों व किसानों को एटीएम देने की कोशिश की गई है. झारखंड मछली निर्यात करने की दिशा में प्रयासरत है.

जेपीएससी का नया कैलेंडर

जेपीएससी का नया कैलेंडर जारी होगा और लगातार नियुक्ति की जाएगी. अगले वर्ष के पहले सप्ताह से जेपीएससी नियुक्ति प्रक्रिया आरम्भ कर देगा. अनुबंधकर्मियों की मांगों को लेकर कमेटी गठित की गई है. स्थाई समाधान को लेकर सरकार प्रयासरत है.

20 घंटे मिल रही बिजली

पलामू प्रमंडल के लोगों को 20 घंटे बिजली मिल रही है. पहले बिजली की आंखमिचौली से लोग परेशान थे. हर जिले में मॉडल स्कूल (सीबीएसई से संबद्ध) संचालित किया जाएगा. विदेश में पढ़ रहे छात्रों को स्कॉलरशिप दी जाएगी. ए देश का पहला राज्य होगा.

झारखंड बनेगा आत्मनिर्भर

खनिज संपदा के अलावा झारखंड में कई ऐसी संपदाएं हैं, जिसके बलबूते झारखंड आत्मनिर्भर बन सकता है. यहां पर्यटन एवं खिलाड़ियों की फौज है. झारखंड में खिलाड़ियों की सीधी भर्ती की जाएगी. नई पर्यटन नीति से झारखंड का राजस्व बढ़ेगा. बाहर के लोग यहां आएंगे.

पांच साल में हाथ फैलाने की जरूरत नहीं

सीएम ने कहा कि आने वाले पांच साल में झारखंड को किसी के आगे हाथ फैलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पिछले 20 साल से झारखंड को आत्मनिर्भर बनाने की कोशिश नहीं की गई. ए राज्य राम भरोसे चल रहा था.

दीदियों को नमन

सीएम ने कहा कि कोरोना के दौरान गांव की महिला समूह की उन महिलाओं को नमन करता हूं, जिन्होंने महामारी के दौरान लोगों को भरपेट भोजना कराने में अहम भूमिका निभाई. खाली खजाने की चाबी मिलने के बाद भी मैंने धैर्य रखा और आगे बढ़ा.

चुनौतियों के बीच मिली सत्ता

सीएम ने कहा कि चुनौतियों के बीच हम अब आगे बढ़ने का प्रयास कर रहे हैं. राज्य के सभी दिव्यांगजनों व वृद्ध लोगों को लाभ देना चाहते हैं. इस राज्य में जरूरत से ज्यादा गरीबी है. इसलिए गरीबों को राशन देने का विचार किया गया. जब सरकार में आए तब स्थिति बेहतर नहीं थी. हर विभाग में बकाया था. समझ में नहीं आ रहा था कि जब सत्ता मिली है तो किस तरह की सत्ता मिली है. जिनलोगों ने यहां भेजा है उनके लिए काम करना है. पूर्व की सरकार ने खजाने को खाली करके उसकी चाभी हमें थमा दी.

सीमित संसाधन से कोरोना का मुकाबला

सीएम ने कहा कि झारखंड ने सीमित संसाधन से कोरोना का मुकाबला किया. पुलिस एवं ग्रामीण महिला समूह की मदद से इससे छुटकारा पाने की कोशिश की है. देश के दूसरे-तीसरे राज्यों में झारखंड शुमार है, जिसने कोरोना का डटकर मुकाबला किया. काफी कम लोगों की मौत हुई है और लोग तेजी से ठीक हो रहे हैं. कोरोना के करण भले की राज्य में जनप्रतिनिधियों की मौत हुई पर जगरनाथ महतो कोरोना से जंग जीतकर जल्द हमारे बीच होंगे.

कोरोना का कहर

सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि झारखंड ही हमारी पहचान है. मैं आपके बीच से ही हूं. कोरोना के कारण लोगों के नाक-मुंह ढंके हुए हैं. हम सब इसका सामना कर रहे हैं. कोरोना से बचाव को लेकर लोग सजग हैं. आम लोगों को इसके बारे में काफी जानकारी नहीं है. इसलिए सजग रहें.

आपके आशीर्वाद से बनी सरकार

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि आपके आशीर्वाद से ए सरकार बनी है. एक साल आज पूरे हो रहे हैं. इस राज्य के निर्माण में आदिवासी, दलित, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को अहम योगदान रहा है. जिन्होंने झारखंड के लिए बलिदान दिया है. उन्हें नमन करता हूं.

60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग को पेंशन

60 वर्ष से अधिक आयु वाले सभी वर्ग के लोगों को 1000 रुपए पेंशन की राशि डीबीटी से सीधे राशि अकाउंट में भेज दी जाएगी. सांकेतिक तौर पर कुछ लोगों को पेंशन की राशि दी गई. सार्वभौमिक वृद्ध कल्याण योजना पेंशन योजना के तहत 1000 रुपया प्रति माह 60 वर्ष के ऊपर के लाभुकों को बैंक खाते में पैसा भेजा जाएगा.

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने आज मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का शुभारंभ किया. स्वरोजगार के जरिए स्वावलंबी बनाने का दिशा में सरकार की ए पहल की गई है.

लाभुकों को हरा राशन कार्ड

झारखंड के 15 लाख लोगों को हरा राशन कार्ड दिया जाएगा. इसके तहत इन्हें हर माह पांच किलो अनाज दिया जाएगा. आज सांकेतिक तौर पर कुछ लाभुकों को हरा राशन कार्ड दिया गया.

89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन

सीएम हेमंत सोरेन ने 89 विद्यालय एवं छात्रावास का उद्घाटन किया. 136 करोड़ की लागत से इसका निर्माण किया गया है. इस दौरान 27 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस का शुभारंभ किया गया.

23 प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन

प्रखंड सह अंचल कार्यालय का उद्घाटन किया गया. 80 करोड़ की लागत से इनका निर्माण किया गया है. इस मौके पर झारखंड की महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए महिला हेल्पलाइन 181 शुरू किया गया. NDDB और झारखंड सरकार कर बीच पांच साल के लिए एमओयू किया गया.

जलापूर्ति योजनाओं का शुभारंभ

गिरिडीह की जलापूर्ति योजनाओं के शुभारंभ को लेकर सीएम हेमंत सोरेन बधाई दी. इस दौरान सरफराज अहमद ने भी सीएम के प्रति आभार प्रकट किया.

झारसेवा अभियान का उद्घाटन

हेमंत सोरेन सरकार की पहली वर्षगांठ पर झारसेवा अभियान का उद्घाटन किया गया. अब जाति, आवासीय समेत अन्य प्रमाण पत्रों को लेकर परेशानी नहीं होगी. तय समय में सेवा का लाभ मिलेगा.

कई बड़े वादे हुए पूरे

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सह पूर्व गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि एक साल पहले शपथ ग्रहण के दौरान जो खुशी थी, भरोसा था. वह एक साल में गठबंधन की सरकार ने कई बड़े वादे पूरे किए. झारखंड सरकार ने कोरोना के दौरान गरीबों को हवाई जहाज से झारखंड वापस लाया. भोजन की व्यवस्था की. सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार ने किसानों का कर्ज माफी का काम पूरा कर दिखाया.

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ किया गया. सीएम हेमंत सोरेन ने इस योजना का शुभारंभ किया गया. झारखंड राज्य फसल राहत योजना का शुभारंभ हुआ. फसल नुकसान होने पर किसानों को आर्थिक सहायता दी जाएगी. वित्त वर्ष 20 21 में योजना के अंतर्गत 100 करोड़ की राशि का प्रावधान है.

सखी मंडल को ऋण की राशि

सखी मंडल की दीदियों को सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने ऋण की राशि दी. 30000 सखी मंडलों को 300 करोड़ की राशि बैंक लिंकेज के जरिए दिया गया.

30 पेयजल जलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास

30 पेयजलापूर्ति योजनाओं का शिलान्यास किया गया. हेमंत सोरेन सरकार की ओर से 80 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास किआ गया.

राशन कार्ड नहीं है, उन्हें भी मिलेगा राशन

झारखंड में जिनके पास राशन कार्ड नहीं है. उन्हें भी बगल के राज्यों की तर्ज पर राशन दिया जाएगा. झारखं ड के वित्त मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने कहा कि आप जब तक रहें, सीएम बने रहें.

सरना आदिवासी धर्म कोड पारित कराया

झारखंड के वित्त मंत्री डॉ. रामेश्वर उरांव ने कहा कि सरना आदिवासी धर्म कोड को विधानसभा से सरकार ने पारित कराया. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व की पहल को आदिवासी समाज कभी नहीं भूल सकेगा. लोग कह रहे हैं कि सरकार जो कहती है, करती है.

जामताड़ा में ग्रिड का शिलान्यास

जामताड़ा के नारायणपुर में ग्रिड का शिलान्यास किया गया. सीएम ने विधायक इरफान अंसारी को बधाई दी. इस दौरान बिजली की दिशा में पहल को लेकर विधायक ने सीएम के प्रति आभार प्रकट किया. नारायणपुर (जामताड़ा) में 132/33 केवी ग्रिड सब स्टेशन का शिलान्यास ऑनलाइन किया गया.

20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास

सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों ने 20 योजनाओं का ऑनलाइन शिलान्यास किया गया. 1710.26 करोड़ की 171 योजनाओं का शिलान्यास किया जा रहा है. इसमें से 20 योजनाओं का शिलान्यास हुआ.

खिलाड़ियों को सहायता राशि

मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना के तहत लाभुकों को कार की चाबी सौंपी गई. खिलाड़ी कल्याण कोष के तहत खिलाड़ियों को सहायता राशि दी गई.

प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश

सुनीता उरांव को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत गृह प्रवेश कराया गया. सीएम हेमंत सोरेन एवं दिशोम गुरु शिबू सोरेन ने लाभुकों को गृह प्रवेश कराया.

झारखंड की नई खेल नीति 2020 का अनावरण

झारखंड की नई खेल नीति 2020 का अनावरण किया गया. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथियों की मौजूदगी में अनावरण किया गया. खेल और खिलाड़ियों के विकास की दिशा में अहम कदम है.

नई सीएसआर नीति का विमोचन

झारखंड की नई सीएसआर नीति का विमोचन किया गया. इससे झारखंड के पिछले इलाकों को विकसित करने में मदद मिलेगी.

युवाओं को नियुक्ति पत्र

मोरहाबादी मैदान में आयोजित समारोह के दौरान रायमुनि समेत अन्य को नियुक्ति पत्र दिया गया.

छात्रों को योजनाओं का लाभ

झारखंड के युवाओं को विश्वस्तरीय शिक्षा के लिए मरांग गोमके जयपाल सिंह मुंडा परदेशिया छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा. हर साल 10 अनुसूचित जनजाति के बच्चों को इसका लाभ दिया जाएगा.

झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन

झारखंड के कॉफी टेबल बुक का विमोचन किया जा रहा है. सीएम हेमंत सोरेन समेत अन्य अतिथि विमोचन कर रहे हैं. मौके पर राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन मौजूद हैं. इस दौरान इमर्जिंग झारखंड के लोगो का शुभारंभ किया गया.

झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने झारखंड कृषि ऋण माफी योजना का ऑनलाइन शुभारंभ किया. आज कई नई योजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास एवं कई योजनाएं लॉन्च की जाएंगी.

गरीबों को भरपेट भोजन

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान सीएम के नेतृत्व में गरीबों को भरपेट भोजन दिया गया. इस दौरान गरीबों को कपड़े भी वितरित किए गए. रोजगार भी दिए गए.

हवाई जहाज से घर लौटे हवाई चप्पल पहनने वाले

झारखंड के श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता समारोह को संबोधित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सीएम हेमंत सोरेन की इच्छाशक्ति से झारखंड ने कोरोना की चुनौती का सामना किया. हवाई चप्पल पहनने वाले मजदूरों को सीएम ने हवाई जहाज से झारखंड लाने का काम किया.

अबुआ राज का एक साल

अबुआ राज का आज एक साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर रांची के मोरहाबादी मैदान में समारोह का आयोजन किया रहा है.

रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह

रांची के मोरहाबादी मैदान में सीएम हेमंत सोरेन पहुंच गए हैं. इनसे पहले दिशोम गुरु शिबू सोरेन, मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव, मंत्री बादल पत्रलेख समेत अन्य गणमान्य पहुंच चुके हैं. रांची के मोरहाबादी मैदान में मुख्य समारोह का आयोजन किया गया है. मंचासीन अतिथियों का अभिवादन के साथ उन्होंने पिता शिबू सोरेन से आशीर्वाद लिया.

भगवान बिरसा को नमन

सीएम हेमंत सोरेन ने राज्य सरकार की पहली वर्षगांठ पर बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया.

गौरी रानी की रिपोर्ट

TAGGED: #1 Year, #Birth Certificate, #Cast, #CM Hemant Soren, #Free Loan, #Income, #Jharkhand, #Jharkhand CM Announcement, #Jharkhand Government, #JMM chief and Rajya Sabha MP Shibu Soren, #Marriage, #Minister Badal Patralekh, #Minister Rameshwar Oraon, #minister satyanand bhokta, #Morabadi Ground, #Online System, #Ranchi, #Sarkari Naukri, #Senior Congress Leader RPN Singh, #Water Supply
Share This Article
Facebook Twitter Copy Link Print
Leave a comment Leave a comment

Leave a Reply Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent News

  • नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ ली शपथ, 9वीं बार बने बिहार के सीएम, देखे मंत्रियों के लिस्ट…
  • ED से 10वां समन मिलते ही देर रात दिल्ली रवाना हुए CM हेमंत सोरेन
  • बिहार में भाजपा के समर्थन में नई सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ…
  • बिहार में बीजेपी समर्थन से 9वीं बार शपथ को तैयार नीतीश कुमार, सबसे ज्यादा बार शपथ लेने का होगा बड़ा रिकॉर्ड है
  • ब्रेकिंग न्यूज़: CM नीतीश कुमार ने राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को सौंपा इस्तीफा, नौंवी बार मुख्यमंत्री पद की लेंगे शपथ

Categories

You Might Also Like

Big BreakingHD SpecialPatnaPolitics

नीतीश ने 8 मंत्रियों के साथ ली शपथ, 9वीं बार बने बिहार के सीएम, देखे मंत्रियों के लिस्ट…

By sweetysharma
HD SpecialJharkhand

ED से 10वां समन मिलते ही देर रात दिल्ली रवाना हुए CM हेमंत सोरेन

By sweetysharma
Big BreakingBiharHD ExclusivePatnaPolitics

बिहार में भाजपा के समर्थन में नई सरकार, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा उप मुख्यमंत्री पद का लेंगे शपथ…

By sweetysharma
Big BreakingBiharHD ExclusivePatnaPolitics

बिहार में बीजेपी समर्थन से 9वीं बार शपथ को तैयार नीतीश कुमार, सबसे ज्यादा बार शपथ लेने का होगा बड़ा रिकॉर्ड है

By sweetysharma

About us

The HD News is a Renowned News & Media organization operated from Bihar & Jharkhand. Read latest hindi news, political news, and various articles in entertainment, gadgets, health and technology. Subscribe to our news portal for daily news updates.

Facebook Twitter Instagram Youtube Whatsapp
Company
More Info

Sign Up For Free

Subscribe to our newsletter and don't miss out on our programs, webinars and trainings.

Welcome Back!

Sign in to your account

Lost your password?