पटना : राजधानी पटना से एक खबर है. पटना का फतुहा चौराहा सोमवार को नहाय खाय के दिन सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा. नहाय खाय के पहले ही दिन एक प्रॉपर्टी डील की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी. फतुआ चौराहा स्थित हाई स्कूल मैदान के समीप इस घटना को अंजाम दिया गया है. वारदात को तब अंजाम दिया गया जब प्रॉपर्टी डीलर सोमवार की सुबह मॉर्निंग वॉक पर निकला था. मृतक प्रॉपर्टी डीलर की पहचान फतुहा मिर्जापुर नोहटा निवासी शिव यादव (45 वर्ष) के रूप में की गई है.
घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल पर आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की. वहीं तुरंत पुलिस प्रॉपर्टी डीलर को उठाकर अस्पताल ले गई लेकिन वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. हालांकि अभी हत्या की वजह सामने नहीं आई है. घटना के बाद अफरा-तफरी मच गई. वहां मौजूद लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. अपराधी कितनी संख्या में थे और क्यों गोली मारी है इसके बारे में अभी कुछ पता नहीं चला है. पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि किसी से कोई विवाद या दुश्मनी तो नहीं थी. हर एंगल से पुलिस मामले की जांच में जुटी है.