द एचडी न्यूज डेस्क : मंगलवार को देश भर में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस मौके पर बिहार के राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजधानी पटना स्थित खाजपुरा शिव मंदिर में पूजा-अर्चना की है. इस दौरान बिहार सरकार के दोनों उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित कई मंत्री और विधायक भी मौजूद रहे. मंगलवार को सीएम नीतीश का जन्मदिन भी है. सीएम 71 साल के हो गए हैं. ऐसे में उनके लिए आज का दिन और भी खास हो जाता है.
महाशिवरात्रि के मौके पर हर वर्ष खाजपुरा शिव मंदिर में झांकियां निकलती हैं. इस बार झांकी में दिव्य काफी भव्य काशी का स्वरूप देखने को मिल रहा है. पटना के 25 विभिन्न इलाकों से झांकियां शिव मंदिर में पहुंच रही है. लोग बाग बड़े ही धूमधाम से भगवान शिव की आराधना कर रहे हैं. शहर के 24 स्थानों से शोभायात्रा निकाली गई है. इस शोभायात्रा में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, उप-मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री, सांसद मौजूद रहे.
शोभायात्रा अभिनंदन समिति की ओर से 24 झांकियों में 12 ज्योतिर्लिग की झांकी लोगों के आकर्षण का केंद्र रहा. 1,051 महिला श्रद्धालु कलश लेकर झांकी में शामिल हुए. इस मौके पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी पूजा अर्चना और भगवान शिव की आरती की. इस दौरान राज्यपाल फागू चौहान, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम शिक्षा मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी, बीजेपी विधायक संजीव चौरसिया समेत कई नेताओं ने खाजपुरा स्थित शिव मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के दर्शन किए और शिव भक्तों का अभिवादन किया.
विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट