द एचडी न्यूज डेस्क : केंद्रीय जांच एजेंसी (सीबीआई) ने आज सुबह-सुबह राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के पटना, दिल्ली, गोपालगंज और भोपाल सहित 17 ठिकानों पर छापेमारी की. इस पर भाजपा के अलग-अलग नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है. बिहार सरकार के कृषि मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह और खनन मंत्री जनक राम ने बयान दिया है.
मंत्री अमरेंद्र प्रताप सिंह ने राजद के आरोप की बीजेपी सब करवा रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी को इससे कोई लेना देना नहीं है. पुराना मामला है, रेलवे से संबंधित मामला है. अदालत का आदेश है, उसके कारण हो रहा है. वहीं मंत्री जनक राम ने कहा कि जिनके ऊपर आरोप लगा है. देश की स्वतंत्र संस्था सीबीआई है.
वहीं बीजेपी के नेताओं ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कहते है ना खाएंगे और ना खाने देगे. जो जैसा करता है, वैसा भरता है. आप ही लोगों के माध्यम से गरीबों के नेताओं के ठिकाने पता चलता है. बीजेपी का इससे कोई लेना देना नहीं है, हमलोग अपने कामों में लगे है. सीबीआई पर हम लोगों को भरोसा है दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/_lW5pnlQxlo
यह भी पढ़ें : https://youtu.be/j04qoURgZwQ
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट