PATNA: वर्टेक्स एजुकेशन में एक 11 दिसंबर 2022 और 15 जनवरी 2023 को एक वर्टेक्स एजुकेशन्स जीनियस रिवार्ड एग्जाम की घोषणा की है। वर्टेक्स के निदेशक ने बताया कि VE-GRE में प्रदर्शन के आधार पर 50% मेधावी बच्चों को 70% निःशुल्क शिक्षा के साथ-साथ रहने और खाने की भी निःशुल्क सुविधा दी जाएगी।
यही नहीं 100 और अतिरिक्त बच्चों को भी शत-प्रतिशत निःशुल्क शिक्षा दी जाएगी। VE-GRE में राज्य स्तर और जिला स्तर पर अच्छा रैंक लाने वाले बहुत सारे छात्रों को VERTEX एजुकेशन्स नगद पुरस्कार भी देगी। नगद पुरस्कार पाने के लिए विद्यार्थियों को वर्टिक्स एजुकेशंस में एडमिशन लेने की भी कोई शर्त नहीं है।
वर्टेक्स के निदेशक के अनुसार पैसा एक मेधावी बच्चे और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के बीच कभी बाधा नहीं बनेगा। VE-GRE असाधारण प्रदर्शन करने वाले छात्रों को 100% छात्रवृति प्रदान करने का मौका प्रदान करती है। इस परीक्षा के माध्यम से 7, 8, 9, 10, 11 और 12 के छात्रों की योग्यता का परीक्षण किया जाता है।
इसके आधार पर औपचारिक स्कूल शिक्षा के अलावा जेईई मेन,जेईई एडवांस, नीट एनटीएसई और ओलीपियाड जैसे परीक्षा के लिए तैयार होने का मौका मिलता है। VERTEX एजुकेशन का मकसद गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना है और VE-GRE के माध्यम से योग्य छात्रों का चयन करना है।
VE-GRE में रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से किया जा सकता है। अधिक जानकारी के लिए 90310 11931 या 90310 11932 से संपर्क कर सकते हैं या www.vegre.in लॉगिन भी कर सकते हैं।
पटना से आलोक कुमार की रिपोर्ट