खगड़िया : मद निषेद पटना इकाई के सूचना के आधार पर एवं खगड़िया एसपी मिनु कुमारी के त्वरित कार्रवाई पर मानसी पुलिस ने सूचना के आधार पर भाड़ी मात्रा में एक ट्रक से विदेशी शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष संजय विश्वास एवं सहायक दरोगा संतोष कुमार ने बताया की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई.
विश्वास ने बताया की मानसी के पथिक लाइन होटल पर उत्तर प्रदेश की ट्रक संख्या UP78/T2694 खड़ी थी. जहां सर्च करने के उपरांत ट्रक में लदा विदेशी शराब बरामद किया गया तो वहीं चालक को भी गिरफ्तार किया गया. संयुक्त रुप से की गई कार्रवाई में सहायक दरोगा संतोष कुमार, राजनारायण सिंह, रोबिन सिंह और हरिन्द्र यादव के अलावे अन्य पुलिस कर्मियों ने स्थल पर नजर बनाकर विदेशी शराब बरामद किया गया. वहीं पटना के मद निषेद विभाग के भी कर्मी उपस्थित थे. पकड़े गए शराब करीब दस लाख रुपए मुल्य की आंका जा रहा है.
बताया जा रहा है की शराब की ट्रक मानसी में शराब तस्कर करने वाले के यहां उतारा जाता. पकड़े गए चालक बिहार के छपरा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान चालक ने एक फोन मोबाइल पर बात कर रहा था जहां शराब तस्कर हर खबर ले रहा था. थानाध्यक्ष ने बताया कि मोबाइल का लोकेशन एवं तस्कर का पता लगाया जा रहा है जो जल्द गिरफ्तार होगी. वहीं थानाध्यक्ष ने बताया कि एक मोबाइल भी बरामद किया गया. वहीं चालक रामेश्वर प्रसाद यादव मसान थाना मरोड़ा जिला छपरा बिहार का रहने वाला है. चालक ने बताया कि शराब पश्चिम बंगाल के दालकोला से लाया जा रहा था. वहीं पकड़े गए विदेशी शराब 149 कार्टून है जो करीब 13 सौ बत्तीस लीटर बताया गया है. जिसमें इंम्पपियर ब्लू और रॉयल स्टे विदेशी शराब है.
अनीश कुमार की रिपोर्ट