PATNA: फुलवारी शरीफ स्थित भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल के प्रांगण में आज रामनवमी के और चैत्र दुर्गा नवमी शुभ अवसर पर पूजा अर्चना के साथ ही ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर हवन कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। फुलवारी शरीफ स्थित नवादा गाँव के बच्चियों का कन्या पूजन पूरे विधि विधान से किया गया।
इस दौरान रणजीत सिंह उप सेनानी सहित बल के अन्य पदाधिकारीयो ने कन्या पूजन आई बच्चियों को भगवान स्वरूप उनके पैर धोए, पखारे, तिलक लगा कर कन्या पूजन किया। इसके साथ ही बच्चियों को उपहार स्वरूप किताबें और कुछ चित्रकला के लिए रंग, कुछ पैसे, वर्तन इत्यादि देकर आशीर्वाद ग्रहण किया गया।
रामनवमी के अवसर पर जहां पूरे देश में रामनवमी की धूम है वही हर साल की तरह इस साल भी इस इलाके में ये परंपरा चली आ रही है। जिसे देखने और प्रसाद खाने दूर दराज से लोग आते हैं।
पटना के फुलवारी शरीफ से रजत राज की रिपोर्ट