BHAGALPUR: भागलपुर सुलतानगंज अजगैबीनाथ. धाम मे सावन मेला के 16 वें दिन नमामि गंगे घाट पर पटना के कलाकार मोसमी तिवारी के द्वारा बाबा भोलेनाथ का भजन कार्यक्रम प्ररर्यटन विभाग के द्वारा किया गया।
जिसमें पटना के मोसमी के कलाकार ने एक से एक बाबा भोलेनाथ के गीतों को गाते हुये श्रोताओं सहित कांवडियों को बाबा भोलेनाथ के गीतों से रातों भर झुमाते रहे।
साथ ही गंगा घाटों मे जहान्वी गंगा महाअरती संघ द्वारा बनारस के तर्ज पर स्थानीय पंडितों द्वारा गंगा महाआरती का भी आयोजन किये गये।इस मौके स्थानीय ग्रामीण तथा कांवडिय़ा सहित अन्य अधिकारियों मौजुद थे।
भागलपुर के सुलतानगंज से संतोष राज की रिपोर्ट