PATNA: भाजपा प्रदेश कार्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम के तहत जनता की समस्या सुनी गई। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने जनसंवाद कार्यक्रम में जनता की समस्याओं का समाधान किया। जन संवाद कार्यक्रम के दौरान मीडिया से बात करते हुए सम्राट चौधरी ने बिहार के ताजा हालात के साथ साथ गर्म राजनीतिक बयानों पर खुलकर बातचीत की।
भाजपा नेता सम्राट चौधरनी ने बिहार सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि ‘केंद्र सरकार के क़ानून क़ो बिहार सरकार लागु नहीं कर रही हैँ। पेंशन के मामले भी बिहार पिछड़ा बना हुआ है। कई विभागों मे पद क़ो ही खत्म किया जा रहा हैँ। दिखाने के लिए सरकार कई बहाली रोक रही हैँ। बिहार के लोगों क़ो ‘बकवास यात्रा’ से मुक्ति मिल गयी, नीतीश कुमार की समाधान यात्रा खत्म हुई।
भाजपा नेता सम्राट चौधरनी ने सीएम की समाधान यात्रा पर तंज कसते हुए कहा कि ‘पूरे जिले की नहीं बल्कि एक जगह की यात्रा कर रहे थे। आख़िरकार जनता क़ो बकवास और नाटक से मुक्ति मिली। एक महीने से सभी अधिकारी उनके साथ लगे थे। छपड़ा मामले मे कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैँ, इसका विरोध होगा। आरोपी की कुर्की नहीं हुई हैँ ट्रायल कीजिये और सजा दिलाए।’
भाजपा नेता सम्राट चौधरनी ने यह भी कहा कि ‘अब पता नहीं चल रहा हैँ की मुख्यमंत्री कौन हैँ या फिर सिंगापुर से आये हैँ वो फैसला करेंगे। सिंगापुर से सुपर पावर आये हैँ, वो अब सलाह देंगे नीतीश कुमार क़ो। 2024 क़ो हिन्दू राष्ट्र बनाने की बात पर नीतीश के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा ये साधु संतो की बात हैँ।
बिहार में नए राज्यपाल बनाए जाने पर भाजपा नेता सम्राट चौधरनी ने कही कि ” बीजेपी के सदस्य थे। अब वो राजयपाल हैँ । उनके जो अधिकार हैँ वो उसका निर्वहन करेंगे। इसके साथी ही लालू के बड़े लाल एवं बिहार सरकार के मंत्री तेज प्रताप के लालू राज कहने पर सम्राट चौधरी ने कहा कि ‘दुर्भाग्य पूर्ण नेता हैँ लालू,… लालू यादव पंजीकृत अपराधी हैँ… जो लालू प्रसाद के खिलाफ थे या हैँ उनके लिए बीजेपी के दरवाजे खुले हैँ।”
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट