PATNA: पटना पुलिस यदि देर करती तो सफलता से हाथ धो बैठती। जी हां पुलिस की चौकसी और तत्परता का उदाहरण आज देखने को मिला। पटना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पाया कि गौरीचक थाना के उसफा गांव के राजू कुमार पक्के मकान में प्रेमचंद महतो पिता वासुदेव महतो अपने पत्नी रेणु देवी के साथ किराए पर रहते हैं। मकान मालिक एवं प्रेमचंद महतो आपस में गोतिया भी हैं। तीनों मिलकर भारी मात्रा में अवैध अग्नियास्त्र रखने का साथ साथ हथियार की सप्लाई भी करते हैं। जमीन कब्जा कराने के धंधे के साथ रंगदारी मांगने का काम भी करते हैं। इसके साथ ही अन्य अवैध काम में भी संलिप्त हैं। सूचना यह भी मिली थी कि इनके पास भारी मात्रा में अवैध अग्नियास्त्र आदि मिल सकता है। प्रेमचंद महतो व राजू महतो जमीन दलाली यानी कि प्रॉपर्टी डीलर का काम करते हैं।
आपको बता दें कि विवादित जमीन पर रंगदारी पूर्वक कब्जा कराने का काम भी कर रंगदारी का 2 लाख 51 हजार इनके पास है। जिसकी सूचना वरीय पदाधिकारियों को दे दी गई। बड़े पदाधिकारी द्वारा सूचना का सत्यापन कराया गया। सत्यापन के बाद एक टीम गठित की गई। जिसमें पुलिस पदाधिकारियों के साथ मनोज कुमार, अनिल कुमार सिंह, राधा मोहन सिंह, रामकिशुन सिंह, छापेमारी करते हुए सशस्त्र बल को शामिल किया गया। गठित टीम के द्वारा विधिवत छापेमारी करते हुए उक्त दो तल्ला पक्का के मकान के प्रेमचंद महतो और उसकी पत्नी के कमरे से एवं मकान मालिक के कमरे से अवैध गोली, खोखा, पैसा और मोबाइल के साथ मैगजीन बरामद किया गया। अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापेमारी की जा रही है। इस संबंध में अन्य बिंदुओं पर जांच एवं अनुसंधान भी किया जा रहा है।
पटना से अन्नू प्रकास की रिपोर्ट।