PATNA :बिहार में पूर्ण रूप से शराब बंदी है ۔इसके बावजूद भी शराब तस्कर ,शराब की तस्करी बिहार में कर रहे हैं. ताजा मामला राजधानी पटना से आ रही है. जहां होली में शराब पार्टी की तैयारी पूरी तरह से था लेकिन कंकड़बाग थाना अंतर्गत इंदिरा नगर रोड नंबर 4 से कंकड़बाग पुलिस ने जब्त किया। आपको बता दें कि ,लाखों की विदेशी शराब पपकड़ी गई है।
कंकड़बाग थाना के पुलिस ने बताया कि ,गुप्त सूचना के आधार पर शराब माफिया को पकड़ा है। हालांकि शराब माफिया पुलिस की गिरफ्त से भाग निकला है। लेकिन पुलिस की हिरासत में शराब माफिया की पत्नी जो कि शराब बेचने में योगदान देती थी उसे भी पुलिस ने धर दबोचा है। फिलहाल पुलिस जांच में जुट गई है।
पटना से अजय कुमार की रिपोर्ट