द एचडी न्यूज डेस्क : झारखंड से बिहार लौटते ही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव बीजेपी के राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्हें पटना एयरपोर्ट पर मीडिया को संबोधित करते हुए सुशील मोदी पर हमला किया. बता दें कि झारखंड में मधुपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. इसी सिलसिले में तेजस्वी यादव मधुपुर गए थे.
तेजस्वी यादव पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए सुशील मोदी पर पलटवार किया और कहा कि भाजपा ने उन्हें दरकिनार कर दिया है. इसीलिए खबरें में बने रहने के लिए कुछ से कुछ बयान देते हैं. वो हमारे ऊपर भी बहुत कुछ बोलते हैं. मधुबनी गोलीकांड में जो आरोप उन्होंने हम पर लगाया है पीड़ित परिवार ने जवाब दे दिया था.
तेजस्वी ने आगे बोलते हुए केंद्र के मोदी सरकार पर जमकर हमला किया. उन्होंने बंगाल में सीएम ममता बनर्जी के चुनाव प्रचार पर रोक को लेकर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. तेजस्वी ने कहा कि चुनाव आयोग बीजेपी आयोग बनकर रह गया है. इसीलिए ममता बनर्जी पर ऐसे-ऐसे रोक लगा रहे हैं. तेजस्वी ने ममता बनर्जी पर लगा बैन पूरी तरह से असंवैधानिक बताया.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट