PATNA: बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव ने भाई-बहनों के बीच प्रेम और विश्वास के त्योहार रक्षा बंधन को महान त्योंहार की शुभकामनाएँ एवं बधाई दी है।
देश एवम राज्यवासियों को शुभकामना देते हुए कहा कि ये महान त्योंहार भाई-बहनों के बीच पवित्र प्रेम, और विश्वास का त्योहार है। बहनें भाइयों की कलाई पर राखी बांधती हैं। अपने भाई के सुखी, स्मृर्द्ध जीवन की कामना करती हैं। बहनों के आदर, सम्मान की रक्षा का वर भाइयों से मांगती हैं।
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने इस महान त्योहार को प्रेम, आपसी सदभाव के साथ मिलजुल कर मनाने को कहा है। नाड़ी सम्मान के इस त्योंहार पर हमसब ये संकल्प लें कि हम जहां भी रहें नाड़ियों के सम्मान और आदर को अपने जीवन का आदर्श बनाएं।
नाड़ियों को समाज और परिवार मे पूरा सम्मान दें। उन्हें आगे बढ़ने और बढ़ाने मे कोई कसर नही होने दें। राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद, पूर्व मुख्यमंत्री श्रीमती राबड़ी देवी, पूर्वमंत्री एवम विधायक तेजप्रताप यादव, राज्यसभा सांसद श्रीमती मीसा भारती ने भी राज्यवासियों को रक्षा बंधन त्योहार की बधाई एवम शुभकामनाएँ दी है।
पटना से विशाल भारद्वाज की रिपोर्ट