द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में पहले चरण का चुनाव संपन्न हो चुका है. वहीं नेताओं में जुबानी जंग जारी है. इसी कड़ी में तेजस्वी यादव ने भी पीएम मोदी के बिहार दौरे पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. तेजस्वी ने कहा है कि वह पीएम हैं, कुछ भी बोल सकते हैं. लेकिन वह मुद्दे की बात नहीं करते हैं. उनके खिलाफ केंद्र सरकार और बिहार सरकार लगी हुई है.
दरअसल, पीएम मोदी ने कल की अपनी सभा में नाम ना लेते हुए भी लालू यादव पर निशाना साधा है. पीएम ने तेजस्वी यादव को जंगल का युवराज बता दिया. जिसके बाद अब तेजस्वी यादव ने तीखा जवाब दिया है.

तेजस्वी यादव ने कहा कि पीएम मोदी पिछली बार नीतीश कुमार के 35 घोटाले को गिराया था. इस बार उन्होंने कोई भी घोटाले का जिक्र नहीं किया जबकि 25 और घोटाले थे. तेजस्वी ने कहा कि लोग पीएम मोदी को सुनना चाहते थे कि वह बेरोजगारी पर बात करें. पलायन जो हो रही उस पर बात करें, लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ऐसी कोई बात नहीं की.