ROHTAS : नेशनल हाईवे 30 पर एनएचआई द्वारा वीर कुंवर सिंह चौक के ऊपरी पुल निर्माण को लेकर दिनारा बरांव पथ से मुख्य बाजार एवं प्रखंड कार्यालय जाने का मार्ग अवरुद्ध कर दिया गया है। दूसरी तरफ सड़क के किनारे सब्जी विक्रेताओं द्वारा अतिक्रमण किए जाने की वजह से कोई रास्ता नहीं खोला जा सका है। जिसके कारण आम लोगों को दिनारा बरांव पथ या एनएच 30 से मुख्य बाजार, प्रखंड कार्यालय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, थाना, बीआरसी आदि कार्यालयों तक आने जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में एनएचआई के पदाधिकारी उत्तम पाण्डेय ने बताया कि अतिक्रमण हटाने को लेकर अंचलाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों से संपर्क किया गया है लेकिन अभी तक उस पर कोई सार्थक कार्रवाई नहीं की जा सका है। इस संबंध में अंचलाधिकारी आदित्य कुमार ने बताया कि अब नगर पंचायत कार्य कर रहा है और यह उसी के क्षेत्राधिकार के तहत आता है। मुख्य पार्षद किरण देवी से अतिक्रमण हटाए जाने के संबंध में पूछे जाने पर कहा कि 24 जनवरी को सड़क के किनारे अवैध रूप से लगाए गए सब्जी दुकानों के विरुद्ध नोटिस जारी कर दिया जाएगा।इसके बावजूद दुकान नहीं हटाने वालों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
रोहतास से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट