द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना महामारी के बीच थोड़ी राहत भरी खबर आई है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़े के अनुसार बिहार में अब तक 440 मरीजों ने कोरोना को मात दे दी है. वहीं कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1080 हो गयी है.
राज्य में मुंगेर सबसे प्रभावित जिला है. इस जिले से कुल 122 मरीज सामने आये हैं. सबसे कम जमुई जिले से सिर्फ एक ही मामला सामने आया है. सबसे ज्यादा मुंगेर जिले से 68 मरीज स्वस्थ हुए हैं. राज्य में कुल कोरोना संक्रमितों में 43.47 प्रतिशत लोग ठीक हो चुके हैं. बिहार के अररिया, बक्सर, गया, जमुई, कैमूर, पूर्वी चंपारण, सारण, शिवहर, सीतामढ़ी और वैशाली, यानी कि कुल 10 जिलों में पांच या उससे कम केस एक्टिव हैं. यह लोगों के लिए एक बड़ी राहत है.
वहीं कोरोना मरीजों की बात करें तो शनिवार की पहली कोरोना अपडेट में 47 पॉजिटिव केस मिले हैं. अब तक स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार कोरोना के नए मामलों की जानकारी ट्वीट करके देते रहे हैं. अब पहली बार मंगल पांडे ने इस संबंध में जानकारी साझा की है.