द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार की राजधानी पटना में भाकपा माले की महिला नेता अनीता सिन्हा ने आज प्रेसवार्ता बुलाया. प्रेसवार्ता के माध्यम से उन्होंने बताया कि अपनी कई मांगों को लेकर लोग शुक्रवार यानी पांच मार्च को विधानसभा पैदल मार्च करेंगे.
उन्होंने वार्ता के दौरान बताया कि लॉकडाउन में पूंजीपतियों की संपति में बढ़ोतरी हुई. लेकिन गरीब तबके के लोगों की स्थिति पहले से और बदतर हो गई और तो और स्वयं समूह की महिलाओं से जबरन कर्ज वसूला गया. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते है कि आंध्रप्रदेश के तर्ज़ पर बिहार सरकार भी उन महिलाओं का कर्ज माफ करे.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट