रांची : पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ‘कोई UPA नही’ वाले बयान पर मंत्री डॉ रामेश्वर उरांव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि 2014 से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कांग्रेस मुक्त भारत बनाने की बात कर रहे थे तो क्या देश कांग्रेस मुक्त हो गया. झारखंड में हम अपने सहयोगी जेएमएम, राजद के साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी अभी बहुत ज्यादा काम कर रही है. मैं समझता हूं कि इस देश में अगर एक मजबूत विपक्ष के रूप कोई खड़ा है तो कांग्रेस पार्टी खड़ी है. जनता के साथ हर सुख दुख में राहुल गांधी काम कर रहे हैं. शायद उतना काम पहले नहीं होता था जितना आज काम हो रहे हैं.
रामेश्वर उरांव ने कहा कि जब मैं प्रदेश अध्यक्ष था तब उस समय भी बराबर कार्यक्रम आया करता था. चाहे वह किसानों के आंदोलन करने की बात हो, महंगाई को लेकर आंदोलन की बात हो, गिरती अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी और सबसे बड़ी बात पूरे कोरोना काल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर भी राहत पहुंचाने का काम किया. पार्टी द्वारा दिए गए सभी कार्यक्रम क्रियान्वित करते थे. आज भी पार्टी आम जनता के साथ खड़ी है और महंगाई को लेकर जन जागरण अभियान चल रहे हैं. ममता बनर्जी उल्टा बोल रही हैं.
इस इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता आलोक कुमार दूबे, लाल किशोर नाथ शाहदेव एवं डॉ. राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि राहुल गांधी ही इस देश के भविष्य हैं. भारतीय जनता पार्टी के जनविरोधी सरकार को राहुल गांधी के नेतृत्व में ही हटाया जा सकता है. ममता बनर्जी इस देश की विकल्प कभी नहीं हो सकती हैं.
गौरी रानी की रिपोर्ट