द एचडी न्यूज डेस्क : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में सबसे बड़े मामले डोरंडा ट्रेजरी केस में दोषी ठहराए जाने के बाद जेल भेज दिया गया है. इस मामले पर बिहार में विपक्ष के नेता व उनके छोटे बेटे तेजस्वी यादव ने बिहार प्रदेश कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया. तेजस्वी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी के अलावा कई नेता मौजूद थे.
लालू यादव को दोषी करार दिए जाने पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम सीबीआई कोर्ट का सम्मान करते हैं, कोर्ट का हम पालन करते हैं. लेकिन हिंदुस्तान में कई ऐसे लोग हैं, जिनको घोटाले से नामित है, उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है. खैर कोई बात नहीं है. सीबीआई कोर्ट के द्वारा जब दोषी करार दिया गया है. हम कोर्ट का पालन और सम्मान करते हैं. हम ऊपरी अदालत भी जाएंगे, लालू यादव को न्याय की मांग करेंगे. बिहार की जनता को निराश नहीं होनी चाहिए. तेजस्वी ने कहा कि राजद समर्थक धैर्य से काम लें ज्यादा निराश होने की जरूरत नहीं है.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट