बिहार: 12 जुलाई बिहार के लिए ऐतिहासिक दिन होने वाला है. स्वतंत्रता के बाद पहली बार कोई प्रधामंत्री बिहार विधान सभा में आने वाले है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 जुलाई को बिहार विधान सभा आने वाले है. इसको लेकर लगातार तैयारियां की जा रही है. विधान सभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में सभी दलीय नेताओ की बैठक की गयी. इसमें उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद समेत कई नेतागण मौजूद थे. वही विजय कुमार ने सभी नेताओ से न सिर्फ कार्यक्रम में भागीदारी लेने को कहा बल्कि सक्रिय होने की भी बात कही. उन्होंने कहा की इस स्वर्णिम दिन पर किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए लगातार तैयारी हो रही है. पटना की सड़को को सजाया और पेंट किया जा रहा है. सुरक्षा कर्मी भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सक्रिय है. प्रधानमंत्री के आवागमन को लेकर वाटरप्रूफ पंडाल भी बनाया जा रहा है. साथ ही cctv लगाया जा रहा और लाइटनिंग भी की जा रही ताकि किसी भी तरीके की परेशानी न हो पाए. इस से पहले भी विजय कुमार सिन्हा ने प्रशाशन और जिलाधिकारियों के साथ विधान सभा का निरिक्षण किया था.
दरअसल 12 जुलाई को विधानसभा परिसर में शताब्दी स्तम्भ का लोकार्पण किया जाएगा। इसको लेकर प्रधानमंत्री खुद यहाँ आने वाले है. साथ ही वह विधान सभा संग्रहालय और गेस्ट हाउस के निर्माण की भी आधारशिला रखेंगे. इस से पहले राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा शताब्दी स्तम्भ का शिलान्याश किया गया था.
इस मौके पर प्रधानमंत्री को विधान सभा परिसर से जुड़ी लघु फिल्म भी दिखाया जाएगा और बिहार में लोकतंत्र के इतिहास में अब तक हुई घटनाओं का विवरण होगा. वही इस मौके पर मुख्यमंत्री नितीश कुमार भी मौजूद रहेंगे.इस कार्यक्रम के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देवघर के लिए रवाना होंगे और देवघर एयरपोर्ट का उद्घटान करेंगे। साथ में वह जन सभा को भी संबोधित करेंगे।
–अनामिका की रिपोर्ट