द एचडी न्यूज डेस्क : स्वतंत्रता दिवस के दिन पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. पटना के फुलवारी शरीफ थाना में आज राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया. झंडे फहराते समय एक अनहोनी हो गई. झंडा फहराते दौरान झंडा नीचे आ गिरा.
बता दें कि पटना के फुलवारी शरीफ के थानाध्यक्ष श्री राफिकुर रहमान स्वतंत्रता दिवस के मौके पर झंडो उत्तोलन के रहे थे और झंडे को फहराते हुए हुई बड़ी लापरवाही दिखी . दरअसल, झंडे फहराते दौरान झंडा थानाध्यक्ष राफिकुर रहमान के हाथों में आ गिरा. वहीँ दूसरी ओर थाना में बैंड बाजा बजाया जा रहा है. वहीं सब बैंड बाजा का आनंद लेते दिख रहे हैं.
आप तस्वीरों में साफ़ तौर से देख सकते हैं झंडो उत्तोलन के वक्त किस तरह झंडा का अपमान हुआ है. झंडा थानाध्यक्ष राफिकुर रहमान के हाथों में आ गिरा.

और तो और थाना में बैंड बाजा भी बजाया जा रहा है. साथ ही सब बैंड बाजा का आनंद लेते दिख रहे हैं.
