Omicron Variant: दक्षिण अफ्रीका में पहचाने जाने के कुछ ही दिनों बाद यूनाइटेड किंगडम में ओमीक्रॉन के मामलों की पुष्टि हुई. अब अन्य यूरोपीय देशों में कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के मामले रिपोर्ट किए गए हैं. दुनिया भर की सरकारें इस नए वेरिएंट के प्रसार को रोकने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं.
बेल्जियम, बोत्सवाना, हांगकांग, ब्रिटेन और इजराइल में ओमीक्रॉन वेरिएंट के मिलने से पहले ही टेंशन बढ़ चुकी है. कई देश दक्षिण अफ्रीका की यात्रा पर बैन लगा चुके हैं. वहीं भारत सरकार ने बिहार सरकार को पत्र भेजकर विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों की पुन: कोरोना जांच कराने को कहा है. दूसरे देशों से भारत लौटे बिहार के पासपोर्टधारक 281 लोगों की पहचान व तलाश शुरू हो गयी है. ये सभी व्यक्ति 26 नवंबर को विदेश से लौटे हैं. भारत सरकार का पत्र मिलने के बाद मुख्य सचिव से लेकर पुलिस महानिदेशक तक को अलर्ट किया गया है.
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों को दिया जांच का निर्देश
स्वास्थ्य विभाग ने सभी जिलों के सिविल सर्जन को विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों की सूची व पासपोर्ट नबंर के साथ उपलब्ध करायी है और निर्देश दिया है कि इनकी तलाश कर आरटीपीसीआर जांच करायी जाए. राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय कुमार सिंह ने शनिवार को बताया कि विदेश से आने वाले सभी व्यक्तियों की कोरोना के नये वेरियंट की पहचान को लेकर आरटीपीसीआर जांच करायी जाएगी. इनमें कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले व्यक्तियों की जीनोम सिक्वेंसिंग भी करायी जाएगी ताकि कोरोना के नये वेरिएंट की पहचान की जा सके.
संदिग्ध लोग जांच से इनकार कर रहे
स्वास्थ्य विभाग के सूत्रों के अनुसार बिहार में विदेश से आए कोरोना संक्रमण के संदिग्ध लोग जांच टीम के सामने जांच कराने से इनकार कर रहे हैं. विभाग की टीम उनके घर पहुंच रही है और सेंट्रल से आई सूची का हवाला देकर जांच की बात कर रही है, लेकिन वे जांच नहीं करा रहे हैं. ऐसे में इन लोगों की मनमानी परेशानी खड़ी कर सकती है. जांच नहीं कराने वालों पर कानूनी कार्रवाई भी की जा सकती है. सूत्रों के अनुसार विदेश से आने वाले लोगों ने कोरोना नियमों का पालन भी नहीं किया है। वे लगातार लोगों से मिलजुल रहे हैं.
विदेश से आने वालों की सूची में महिला अधिकारी भी शामिल
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विदेश से आने वाले लोगों की सूची में स्वास्थ्य विभाग की पटना प्रमंडल की क्षेत्रीय अपर निदेशक डॉ. निहारिका शरण का नाम व पासपोर्ट नंबर भी शामिल है. वे मलेरिया कार्यालय में तैनात हैं. सूत्रों ने बताया कि जब स्वास्थ्य विभाग की कोरोना जांच टीम उनके घर पहुंची तो घर वालों ने उनके विदेश जाने की बात से ही इनकार कर दिया और जांच से मना कर दिया. विभाग के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इस मामले की जांच करायी जाएगी और जांच में दोषी पाए जाने पर क्षेत्रीय अपर निदेशक के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.
विदेश से आए लोगों की जिलावार संख्या
पटना- 71
गोपालगज- 56
सीवान- 54
मुजफ्फरपुर व मधुबनी- 10-10
दरभंगा, छपरा, पू. चंपारण, गया- 9-9
प. चंपारण- 8
वैशाली व बक्सर- 7-7
औरंगाबाद- 6
नालंदा, नवादा, भोजपुर, भागलपुर- 5-5
सीतामढ़ी, समस्तीपुर, रोहतास, किशनगंज- 3-3
जहानाबाद व बेगूसराय- 2-2
सुपौल, पूर्णिया, मुंगेर, मधेपुरा, कटिहार, कैमूर व जमुई- 1-1