द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में ओमिक्रोन के पहले मरीज की पुष्टि हुई है. ओमिक्रोन का यह पहला मरीज पटना के किदवईपुरी इलाके में मिला है. बिहार में ओमिक्रोन के मिले मरीज किदवईपुरी पटना के 26 वर्षीय युवक में पाया गया. ओमिक्रोन विदेश से आए भाई से मिलने गया था. दिल्ली भाई के संपर्क में आने पर पॉजिटिव हुआ. भाई में ओमिक्रोन की पुष्टि होते ही दिल्ली में किया गया था. क्वारंटीन में मुलाकात के बाद बिहार पहुंचने पर 26 वर्षीय युवक में भी पुष्टि हुई.
राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक संजय सिंह ने इसकी पुष्टि की. पटना जिला प्रशासन को स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट किया. जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह ने कहा कि ओमिक्रोन के मरीज को लेकर जिला प्रशासन सतर्क है. सुबह से ही कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग का काम शुरू होगा. डॉक्टरों की निगरानी में स्वास्थ्य कर्मी क्लोज कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग करेंगे.
आज ही ओमिक्रोन मरीज के लिए अलग से सर्विलांस टीम का भी गठन होगा. सिविल सर्जन ने बताया है कि जिस व्यक्ति में ओमिक्रोन पाया गया है वह फिलहाल बिहार में नहीं है. संक्रमित व्यक्ति से पटना सिविल सर्जन कार्यालय की स्पेशल टीम ने फोन पर बातचीत की है. संक्रमित व्यक्ति ने बताया है कि वह बिहार आया ही नहीं है. हालांकि उसका पता पटना के किदवईपुरी इलाके का है. बता दें कि बिहार में ओमिक्रोन का पहला केस मिलने पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज शाम हाई लेवल मीटिंग करेंगे. वहीं स्कूलों को लेकर आगे फैसला लिया जाएगा.
संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट