द एचडी न्यूज डेस्क : पटना के राजा बाजार में बुधवार की रात एक अजीब घटना हुई. युवक ने बूढ़ी औरत पर चापड़ से वार कर दिया. जिसके बाद भारी बवाल हो गया. महिला को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. महिला की हालत नाजुक बतायी जा रही है. इस घटना के बाद आईजीआईएमएस अस्तपाल गेट के पास भारी हंगामा देखने को मिला. लोगों ने आगजनी भी की. आईजीआईएमएस के पास भारी संख्या में पुलिस भी मौजूद थी.
आपको बता दें कि बढ़ी आईजीआईएमएस अस्तपाल गेट के पास एक बूढ़ी औरत को एक युवक ने भारी हथियार से गाला काटा. औरत को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया जिसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंचकर युवक को गिरफ्तार कर पूछताछ की.
वहीं मौजूदा जानकारी के अनुसार दुकान लगाने को लेकर झड़प हुई थी. आईजीएमएस गेट के ठीक सामने युवक मटन का दुकान लगाता था. बूढ़ी औरत ठेला पर सब्जी और चना बेचती थी. युवक बुढ़ी औरत को यहां दुकान लगाने को लेकर हमेशा मना करता था. बात इतना ज्यादा बढ़ गया कि युवक ने बूढ़ी औरत को चापड़ से काटा है.
आपको बता दें कि एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के बेली रोड स्थित पाया नंबर-67 के पास बुधवार की रात भुट्टा बेचने वाली एक वृद्ध महिला के सिर पर मीट दुकानदार ने चापड़ से हमला कर दिया. यही नहीं सिर पर वार करने के बाद छाती पर भी चापड़ चला दिया, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई. आनन-फानन में मौके पर मौजूद लोगों ने घायल महिला को आइजीआइएमएस में भर्ती कराया, जहां वृद्धा की हालत नाजुक बनी हुई है. जख्मी वृद्ध महिला प्रमीला देवी एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के चौधरी टोला की रहने वाली है.
वहीं हमला करने वाला शख्स भी स्थानीय मीट बेचने वाला दुकानदार है. घटना के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर गए. देखते ही देखते स्थानीय लोगों ने सड़क पर आगजनी कर दी. बगल में खड़ी एक अपाची बाइक को भी भीड़ ने आग के हवाले कर दिया. इस मामले में मीट दुकान के मालिक मो. अकबर और स्टाफ मुमताज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मिली जानकारी के अनुसार महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और आइसीयू में भर्ती है. डॉक्टर की एक टीम इलाज कर रही है.
दुकान लगाने को लेकर हुआ था विवाद
दरअसल हर दिन वह तीन बजे के करीब भुट्टा और सब्जी का दुकान लगाती थी. लोगों ने बताया कि दुकान लगाने को लेकर इससे पहले भी दोनों के बीच नोंकझोंक हुई थी. बुधवार को भी दुकान लगाने के दोनों वेंडरों के बीच विवाद हो गया. इसी में मीट दुकान के स्टाफ मुमताज ने चापड़ से वृद्ध महिला के सिर और छाती पर हमला कर दिया.

अपने नाती के साथ अकेले रहती है वृद्धा
मिली जानकारी के अनुसार जख्मी वृद्ध महिला का चौधरी टोला में अपना मकान है और वह वहां पर अपने 20 वर्षीय नाती राकेश के साथ रहती है. पड़ोसियों ने बताया कि प्रमीला देवी की बेटी की शादी दीघा थाना क्षेत्र में हुआ है और बचपन से ही नाती राकेश अपनी नानी के ही यहां रह गया. राकेश कुमार यही रहकर पढ़ाई करता है. वहीं घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए हैं.
पुलिस की कार का शीशा भी तोड़ा, लाठीचार्ज
दरअसल, घटना के बाद सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग बांस-बल्ला लेकर सड़क पर उतर गए और हंगामा करने लगे. यही नहीं पुलिस एक तरफ से खदेड़ती तो दूसरी ओर से आक्रोशित लोग सड़क को जाम कर देते. हंगामा बढ़ता देख पुलिस ने हल्की लाठीचार्ज करते हुए भीड़ को हटाया. इसी दौरान किसी ने कार के शीशा को भी तोड़ दिया.
एसएसपी समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंची
मामला संवेदनशील होता देख मौके पर एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो, एसपी सेंट्रल अंबरीष राहुल और एएसपी सचिवालय काम्या मिश्रा समेत पांच थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गयी. लोगों के आक्रोश को देखते हुए दंगा निरोधक वाहन और एआरबी के जवान भी भारी संख्या में तैनात कर दिया गया है. आइजीआइएमएस के गेट व आइसीयू के पास के इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.
क्या कहते हैं एसएसपी
प्रारंभिक जांच में पता चला है कि दुकान लगाने के विवाद को लेकर वृद्ध महिला पर हमला किया गया है. हमला करने वाले दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं स्थानीय लोगों के हंगामा को भी शांत कराया गया है. जख्मी महिला की स्थिति अभी ठीक है.
अन्नु प्रकाश की रिपोर्ट