अमित कौशिक, चकाई
जमुई: लॉक डाउन के चलते बिहार के हजारों मजदूर देश के अन्य हिस्सों में फंसे हुए हैं। सरकार ने उनको वापस लाने के लिए पूरी तैयारी कर ली है। इसी को लेकर अलग-अलग जिलों में भी प्रखंड स्तर पर क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है। चकाई प्रखंड के कई जगहों पर प्रशासन द्वारा क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया गया है, जहां बाहर से आए लोगों को पूरी सुविधा और स्वच्छ वातावरण में रखा जाएगा ताकि वो पूरी तरह स्वस्थ रहे। प्रशासन इन लोगों के लिए अलग अलग शौचालय की व्यवस्था साथ ही महिला, पुरुष व बच्चों के लिए कपड़ा, साबुन, थाली आदि मूलभूत सुविधा की व्यवस्था अपने तरफ से कर रहा है।
प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने कहा कि करोना वायरस महामारी के चलते बाहर से आ रहे लोगों के लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है। उन लोगों को क्वारेंटाइन सेंटर में हर तरह की मूलभूत सुविधा दी जाएगी। निरीक्षण के दौरान अंचलाधिकारी अजीत कुमार झा, राजीव कुमार परियोजना पदाधिकारी, प्रेरणा कुमारी पंचायती राज पदाधिकारी, बाबू पासवान आदि मौजूद थे।