बिहार में बाढ़ का कहर बढ़ता जा रहा है। हालात मोतिहारी में भी बेकाबू हो चुका है। पूर्वी चंपारण में बाढ़ का प्रकोप ऐसा है कि अब प्रशासन को भी राहत पहुंचाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। जिला प्रशासन की टीम बाढ़ प्रभावित इलाकों में पहुंचने के लिए अब नाव और ट्रैक्टर का सहारा ले रही है। अरेराज अनुमंडल के डीएसपी और एसडीएम ट्रैक्टर पर सवार होकर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने निकले। दोनों अधिकारियों ने बांध का किया निरीक्षण किया एवं बांध को जल्द से जल्द बनाने का दिया निर्देश भी दिया ताकि पानी के बहाव को रोका जा सके।
जिले के कई इलाकों में बांध के टूट जाने से लगभग हज़ारों घरो में पानी घुस गया है। लोग ऊंची जगह की तलाश में हैं ताकि जान बचायी जा सके। कुछ इलाकों में प्रशासन ने बाढ़ पीड़ितों की मदद की है और सामूदायिक रसोई की भी व्यवस्था की गई है लेकिन पीड़ितों की आबादी के लिहाजा से वह नाकाफी साबित हो रहा है।