बिक्रमगंज (रोहतास) : बिहार के रोहतास जिला के बिक्रमगंज अनुमंडल क्षेत्र में इंटरमीडिएट सत्र-2021 वार्षिक परीक्षा सोमवार के पहले दिन 12 परीक्षा केंद्रों पर सख्ती पूर्ण संपन्न हुई. जिसमें में दो केन्द्रों को मिलाकर दो परीक्षार्थी को नकल को लेकर निष्काषित किया गया है. जिसमें परीक्षा केन्द्र डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज और इन्दु तपेश्वर महिला कॉलेज परीक्षा केन्द्र शामिल है.
इस परीक्षा को शहर क्षेत्र के सभी 12 परीक्षा केंद्रों में अंजबीत सिंह महाविद्यालय में 964, इंदु तपेश्वर सिंह महिला कॉलेज 1056, सीनियर सेकेंडरी स्कूल 1324, डॉ. नागेंद्र झा महिला कॉलेज 1065, पटेल महाविद्यालय 789, उच्च विद्यालय तेंदुनी 516, डीएवी स्कूल सेमरा 1125, द डीपीएस स्कूल धावां 839, विन्यदा अकेडमी 757, प्रज्ञा पुंज पब्लिक स्कूल 411 और वीर कुंवर सिंह महाविद्यालय 663 सहित डीएवी स्कूल तेंदुनी चौक 504 को मिलाकर दस हजार तेरह परीक्षार्थी शामिल है.
पहले दिन परीक्षा केन्द्र पर निर्धारित समयनुसार प्रथम पाली 9:30 बजे पूर्वाह्न से 12:45 बजे अपराह्न और द्वितीय पाली 01:45 बजे अपराह्न से 05 बजे अपराह्न को संपन्न हुई. वहीं परीक्षा के पहले दिन सभी केन्द्रों पर प्रशासन भी चुस्त दुरुस्त दिखाई दिया. जंहा नकल को रोकने के लिए निर्धारित सभी केन्द्रों पर अभिभावक को भटकने तक नही दिया. इस परीक्षा के पहले दिन एसडीएम विजयंत और एसडीपीओ राजकुमार सभी निर्धारित 12 परीक्षा केन्द्रों निरंतर गस्ती करते रहें.
रवि प्रकाश की रिपोर्ट