RANCHI : खड़गपुर- भद्रक रेलखंड में आने वाले बहानागा स्टेशन के पास बीती शाम हुई शालीमार-हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस एक्सीडेंट के बाद रेलवे प्रबंधन एक्टिव है। लोगों को दुर्घटनाग्रस्त से संबंधित तमाम जानकारी देने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी की जा रही है। इसी क्रम में इस हादसे को लेकर रांची रेल मंडल की ओर से हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है। रांची रेल मंडल की ओर से रांची और हटिया रेलवे स्टेशन पर हेल्पलाइन नंबरों को एक्टिव किया गया है।
इन नंबरों पर किया जा सकता है संपर्क
रांची रेलवे मंडल की ओर से जो नंबर जारी किए गए हैं, उसमें रांची रेलवे स्टेशन के 06512787260 , 06512787070 और मोबाइल हेल्पलाइन नंबर 9835921950 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके अलावा हटिया स्टेशन के 06512600091 और 06512788888 हेल्पलाइन नंबर और मोबाइल नंबर 9431351063 पर संपर्क कर रेल हादसे से जुड़ी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
इन ट्रेनों के परिचालन पर पड़ा असर
इस भीषण रेल हादसे के बाद रेल परिचालन पर भी असर पड़ा है। शालिमार – हावड़ा कोरोमंडल एक्सप्रेस हादसे को लेकर कन्याकुमारी-हावड़ा सुपरफास्ट एक्सप्रेस और चेन्नई से खुलने वाली शालिमार कोरोमंडल एक्सप्रेस को आज रद्द कर दिया गया है। वहीं , पटना- एर्नाकुलम एक्सप्रेस और आनंदविहार – पूरी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग से यात्रा पूरी करेंगी।
सीएम हेमंत सोरेन ने जताया शोक
ओडिशा में हुई रेल दुर्घटना को लेकर सीएम हेमंत सोरेन दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने दुर्घटना को लेकर ट्वीट किया है। अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है कि यह भीषण घटना बहुत दुःखद और पीड़ादायक है । कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन के दुर्घटनाग्रस्त होने की ह्रदयविदारक घटना से मन आहत है। परमात दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवारजनों को दुःख की यह विकट घड़ी सहन करने की शक्ति दे। दुर्घटना में घायल लोग शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूं। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवार को वज्रपात समान यह पीड़ा सहने की शक्ति दें।
रांची से गौरी रानी की रिपोर्ट