PATNA : बिहार की राजधानी पटना में पटना जंक्शन पर शर्मनाक घटना घटी है। दरअसल पटना जंक्शन पर रेलवे की तरफ से प्लेटफार्म पर एलईडी टीवी सेट लगाए गए हैं। इनमें से एक टीवी सेट पर अचानक अश्लील वीडियो चलना शुरू हुआ।जिसके बाद स्टेशन पर मौजूद यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. परिवार के सदस्यों के साथ बैठे लोग इधर-उधर मुंह फेरते और परेशान नजर आएं।
बता दें कि , जैसे इस घटना की जानकारी स्टेशन प्रबंधन को मिली अफरा तफरी मच गई और तुरंत डिस्प्ले स्क्रीन के सिग्नल को बंद कराया गया. वहीं पटना जंक्शन पर मौजूद आरपीएफ स्टेशन में इस मामले को दर्ज करा लिया गया है.आरपीएफ इंस्पेक्टर का कहना है कि, लगभग 3 से 4 मिनट के करीब वीडियो चला है. डिस्पले स्क्रीन पर अश्लील वीडियो चलने की जानकारी मिलते ही तुरंत डिस्पले स्क्रीन को ऑफ किया गया है।
इस मामले पर मंडल रेल प्रबंधक प्रभात कुमार ने बताया कि, आज जो घटना हुई है वो शर्मनाक है। वहीं विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए एजेंसी संचालक पर केस दर्ज कराया है। साथ ही एजेंसी पर जुर्माना लगाने, ब्लैक लिस्ट करने और कॉन्ट्रेक्ट को खत्म करने का आदेश दिया है। आरपीएफ मामले की जांच कर रहा है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट