PATNA : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा तेजस्वी यादव को अपना उत्तराधिकारी घोषित करने को लेकर जदयू में अंतर्कलह लगातार बढ़ता जा रहा है। इसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के जदयू छोड़ने के कुछ ही दिनों के बाद जदयू के पूर्व सांसद मीना सिंह ने भी अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ जदयू छोड़ने का ऐलान कर दिया।
साथ ही प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा भी दे दिया। बता दें जदयू के पूर्व सांसद मीना सिंह का कहना है कि ,जिस तरह से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने तेजस्वी को उत्तराधिकार बनाया है यह हम लोगों के समझ से बाहर है और तेजस्वी के उत्तराधिकार घोषित होते ही जिस तरह से बिहार में जंगलराज की वापसी आ गई है ,अपराध लगातार बढ़ रहा है।
तेजस्वी के उत्तराधिकारी घोषित करने को लेकर मीना सिंह ने कहा ,बिहार में 2015 के दशक से पहले के जंगलराज उसकी पुनरावृत्ति लग रही है और नीतीश कुमार इन तमाम मामलों पर चुप बैठे हुए हैं। यह कहीं ना कहीं जो जदयू के निष्ठावान कार्यकर्ता और नेता है उनका जदयू में रहना उचित नही है। इसलिए हम लोग जदयू को छोड़ रहे है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट