पटना : कोरोना महामारी के दौर में बिहार चुनाव के बाद आज से विधानसभा का पांच दिवसीय बैठक आरंभ हो गया. 17वीं बिहार विधानसभा की पूरे सत्र की यह बैठक विधानसभा के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में हो रही है. प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण करा रहे है. विधानसभा में नजर विपक्ष पर रहेगी. तेजस्वी यादव सहित कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा है कि जनता के जितने मुद्दे हैं उनके माध्यम से सरकार को घेरने की कोशिश होगा.
सदन की कार्यवाही 2 बजे तक स्थगित
बिहार विधानसभा की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी गई है. इससे पहले अब तक के सत्र में नए विधायकों और मंत्रियों ने शपथ ग्रहण किया. सुर्खियों में रहे AIMIM विधायक अख्तरुल इमान जिन्होंने देश का नाम भारत की जगह हिंदुस्तान करने की मांग की साथ ही शपथ ग्रहण के दौरान हिंदुस्तान बोलेने पर आपत्ति जताई. उनका कहना था कि शपथ पत्र में भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा हुआ है.

AIMIM के विधायक ने शपथ के दौरान हिंदुस्तान बोलने पर जताई आपत्ति
बिहार विधानसभा के नए सदस्यों के शपथ लेने के दौरान एआईएमआईएम के अमौर विधायक अख्तरुल इमान ने शपथ लेने के दौरान हिंदुस्तान शब्द बोलने पर अपनी आपत्ति जताई. उन्होंने शपथ के दौरान कहा कि संविधान में बोला जाता है कि हम भारत के लोग… यहां भारत की जगह हिंदुस्तान लिखा हुआ है. इसको लेकर कुछ देर के लिए सदन का माहौल थोड़ा तनाव वाला हो गया . फिर मामला संभल गया. अख्तरुल इमान को उर्दू भाषा में शपथ लेनी थी लेकिन उर्दू में भारत की जगह हिंदुस्तान शब्द के इस्तेमाल पर उन्होंने आपत्ति जताते हुए प्रोटेम स्पीकर से भारत शब्द का इस्तेमाल करने की गुजारिश की.
विधानसभा में दिखा अलग अलग नजारा
बिहार विधानसभा सत्र के पहले दिन एक नई तस्वीर और देखने को मिली. पूर्व मंत्री देवेश चंद्र ठाकुर बैटरी चालित कार से विधानसभा पहुंचे. उनके साथ संजय झा भी थे. गोल्फ कार्ट बैटरी चालित है. 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चलती है. देवेश ठाकुर का कहना था कि प्रदूषण रहित वातावरण का संदेश देने के लिए वह बैटरी वाली कार से विधान परिषद आए हैं. संजय झा ने भी यही संदेश देने को उनसे लिफ्ट ली है.
हिंदी, अंग्रेजी और मैथिली में ली शपथ
मंत्री राम सूरत रॉय, विधायक रिंकू सिंह, पूर्व सांसद आंनद मोहन के बेटे चेतन आनंद ने ली अंग्रेजी में शपथ, रामप्रीत पासवान ने मैथिली में शपथ ली.
इऩ्होंने ली शपथ
दोनों डिप्टी सीएम के शपथ लेने के बाद मंत्री विजय चौधरी, बिजेन्द्र यादव, शीला कुमारी, अमरेन्द्र प्रताप सिंह, डा. रामप्रीत पासवान, जीवेश मिश्रा, रामसूरत राय ने शपथ ले लिया है. प्रोटेम स्पीकर जीतनराम मांझी सदस्यों को शपथ दिला रहे हैं. जबकि उनके नाम विधानसभा के सचिव पुकार रहे हैं.
आज चलेगा शपथग्रहण का दौर
आज विधानसभा सत्र के दौरान लंच से पहले मंत्री समेत निर्वाचन संख्या 1 से 101 तक के सदस्य शपथ लेंगे. लंच के बाद 101 से 200 तक के सदस्य शपथ लेंगे. 24 नवंबर को 201 से 243 तक के सदस्य शपथ ग्रहण होगा.
कांग्रेस ने नीतीश को बताया महिला विरोधी
सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले ही कांग्रेस के विधायकों ने हंगामा शुरू कर दिया है. वैशाली में गुलनाज मामले को लेकर विधायकों ने खूब हंगामा किया. उन्होंने हाथ में बैनर और पोस्टर लेकर नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को महिला विरोधी बताया.
बड़े भाई तेज प्रताप के साथ विधानसभा पहुंचे तेजस्वी
विधानसभा के पहले सत्र की बैठक में शामिल होने के लिए तेजस्वी यादव भी सदन पहुंचे हैं. अपने बड़े भाई तेजप्रताप यादव के साथ तेजस्वी विधानसभा पहुंचे तो आरजेडी के विधायकों ने उनका स्वागत किया. आरजेडी विधायक आलोक मेहता समेत अन्य विधायकों ने सदन पोर्टिको में बुके देकर तेजस्वी यादव का स्वागत किया.

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और डिप्टी सीएम रेणु देवी ने शपथ लिया.
जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला
बिहार विधानसभा का सत्र शुरू होने से पहले जेडीयू नेता नीरज कुमार ने तेजस्वी यादव पर हमला बोला है. उन्होंने तंजात्मक लहजे में कई ट्वीट कर बताया कि तेजस्वी यादव शपथ लेते वक़्त क्या बोलेंगे.उन्होंने अपने पहले ट्वीट में तेजस्वी पर निशाना साधते हुए लिखा है – दागी .. तेजस्वी यादव का शपथ … मैं तेजस्वी यादव शपथ लेता हूं कि मेरे पिता कैदी नंबर 3351 लालू यादव ने गरीब- मजलूमों, दलित, पिछड़े, सवर्णों और अल्पसंख्यकों के संपत्तियों को हड़पने का जो हथकंडा विरासत में सौंपा है, उसे अक्षरशः पालन करने का शपथ और प्रतिज्ञान लेता हूं. इसी तरह से दो अन्य ट्वीट भी किए
विपक्ष इन मुद्दों पर कर सकता है हंगामा
राजद (RJD) के निशाने पर खास तौर पर पूर्व शिक्षा मंत्री डॉ मेवालाल चौधरी रहे हैं. इसके साथ ही विपक्ष एडीआर की उस रिपोर्ट पर भी सरकार को कठघरे में खड़ा कर रहा है, जिसमें 14 में से 6 मंत्रियों पर गंभीर आपराधिक केस की बात सामने आई है. विपक्ष के इन्हीं हमलों के बीच आज से 17वीं विधानसभा सत्र का आगाज हो रहा है, ऐसे में सरकार भी कहीं न कहीं बैकफुट पर नजर आ रही है.
कोरोना डाल चुका है विधानसभा पर असर
विश्वव्यापी कोरोना महामारी ने अपना असर बिहार विधानसभा पर इसके पूर्व दो बार डाल चुका है. कोरोना महामारी में सामाजिक दूरी का पालन करते हुए विधायी कार्यों को संपादित करने के लिए 16 वीं बिहार विधानसभा का अंतिम सत्र सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर के ज्ञान भवन में आयोजित किया गया था. इसके पूर्व कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण 16 वीं बिहार विधानसभा बजट सत्र (15 वां सत्र) को बीच में ही 16 मार्च को ही स्थगित करना पड़ा था.

आज औऱ कल शपथ ग्रहण का दौर
प्रथम सत्र में 23 एवं 24 नवंबर को नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ ग्रहण होगा और 25 नवंबर को बिहार विधानसभा के अध्यक्ष का निर्वाचन होगा. 26 नवंबर को बिहार विधानमंडल के सदस्यों के बीच राज्यपाल का अभिभाषण 11:30 बजे पूर्वाह्न में होगा. पहली बार सदन पहुंचनेवाले सदस्य प्राचीन सभा वेश्म से फिलहाल परिचित नहीं होंगे. कोरोना महामारी के कारण विधानसभा के इतिहास में पहली बार 16 वीं विधानसभा की अंतिम एक दिवसीय सत्र गांधी मैदान के उत्तरी छोर पर स्थित सम्राट अशोक कन्वेंशन सेंटर में तीन अगस्त को आहूत किया गया था.
सत्र से पहले प्रोटेम स्पीकर ने की बैठक
17वें बिहार विधानसभा के प्रथम सत्र के सुचारु रूप से संचालन के लिए प्रोटेम स्पीकर जीतन राम मांझी की अध्यक्षता में बिहार सरकार के वरीय पदाधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय बैठक की. उन्होंने वरीय पदाधिकारियों को कोरोना को देखते हुए कोविड सुरक्षा मानक का पालन कराने का निर्देश दिया. साथ बिहार विधानसभा परिसर एवं आसपास की सुरक्षा व्यवस्था को ठीक करने का भी निर्देश दिया. बैठक के दौरान उन्होंने यह बताया कि यह सत्र बिहार विधानमंडल के विस्तारित भवन के सेंट्रल हॉल में होगा.