द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार विधान परिषद के नवनिर्वाचित सदस्यों को बुधवार को सदस्यता की शपथ दिलाई गई. विधान परिषद में सभी नवनिर्वाचित नौ विधान पार्षदों ने सदस्यता की शपथ ली. जिसमें जदयू के तीन सदस्य गुलाम गौस, भीष्म साहनी और डॉक्टर कुमुद वर्मा के अलावे बीजेपी के संजय मयूख और सम्राट चौधरी ने सदस्यता की शपथ ली. वहीं आरजेडी से भी तीनों सदस्य रामबली सिंह फारुख शेख और सुनील कुमार सिंह और कांग्रेस के नवनिर्वाचित सदस्य समीर सिंह ने भी शपथ ली. परिषद के कार्यकारी सभापति अवधेश नारायण सिंह ने सभी सदस्यों को शपथ दिलाई.
कोरोना संकट को देखते हुए शपथ ग्रहण समारोह को बेहद छोटे पैमाने पर रखा गया था. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और संसदीय कार्यमंत्री श्रवण कुमार के अलावे अन्य प्रमुख लोग भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए. इस बीच नवनिर्वाचित सदस्यों ने मीडिया को बताया कि वो अपने कर्तव्य का पालन बखूबी करेंगे और सदन की गरिमा का पूरा पूरा ख्याल करते हुए आम जनता के समस्याओं को सदन में उठाने का काम करेंगे.
उपेंद्र कुमार की रिपोर्ट