KAIMUR :खबर कैमूर की है जहां बुधवार को जिला अनुमण्डल सभाकक्ष में निम्न बिंदुओं पर राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभागीय अफसरों को दिलाई गई शपथ। इस अवसर पर आयोजित राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपस्थित अवर अधिकारी ने निम्न बिंदुओं पर चर्चा करते हुए बताया कि, इस वर्ष राष्ट्रीय मतदाता दिवस की थीम ” वोट जैसा कुछ, नहीं वोट जरूर डालेंगे हम”।
हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि, हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाएं रखेंगे। तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। वहीं इस मौके पर उपस्थित जिलें के अनुमंडल पदाधिकारी साकेत कुमार, भभुआ डीसीएलआर अनुपम कुमार, मंडल उप निर्वाचन पदाधिकारी बड़ा बाबू, नाजिर बाबू, अमिताभ बाबू शपथ समारोह में उपस्थित होकर राष्ट्रीय मतदाता दिवस समारोह में उपस्थित हुए।
पटना से अमित कुमार गुप्ता की रिपोर्ट