कोलकाता : अभिनेत्री व टीएमसी सांसद नुसरत जहां ने हाल ही में रिलीज हुई अपनी फिल्म स्वास्तिक संकेत के प्रमोशन के दौरान अपने बेटे यिशान और पार्टनर यश दासगुप्सा के बारे में खुलकर बात की. नुसरत ने कहा कि यिशान के आने के बाद से उनकी लाइफ में सबकुछ बदल चुका है. अपने एक्स हसबैंड निखिल जैन के संग सभी रिश्ते खत्म करने के बाद वो एक्टर यश दासगुप्ता के संग शिफ्ट हो चुकी हैं. अपने इस फैसले के बारे में बात करते हुए नुसरत ने कहा कि उन्हें अपने फैसले पर गर्व है. वो अपने आप को आज के जमाने की बहादुर लड़की मानती हैं. आगे नुसरत ने बताया कि उनका समय अब घर और काम के बीच में बंट चुका है.
इस दौरान मजाक में नुसरत ने ये भी कहा कि कई बार तो उन्हें लेट भी हो जाता है, जिसके लिए वो यिशान की बहुत ज्यादा आभारी हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि पहले लोग उन्हें बोलते थे कि वो बिल्कुल समय पर आती हैं. लेकिन अब जब वो काम पर घर से निकल रही होती है तो कोई उन्हें आशा भरी निगाहों से देख रहा होता है. यही वजह है कि नुसरत को यिशान को समय देकर आना पड़ा है, जिसकी वजह से काम पर पहुंचने में लेट हो जाती हैं. नुसरत ने आगे कहा कि मेरा मानना है कि हर किसी की लाइफ में मां बनने के बाद काफी बदलाव आता है. शुरुआत में एक्ट्रेस ने फैसला लिया था कि वो अपने बच्चे के पिता के नाम का खुलासा नहीं करेंगी.
हालांकि बाद में सही समय पर उन्होंने इन सबके बारे में खुलासा किया. नुसरत ने अपने इस फैसले पर कहा कि भारत के कुछ कानूनों के अनुसार कुछ सवालों के जवाब देने की मैं हकदार नहीं हूं. नुसरत जहां और यश दासगुप्ता अब अपने रिश्ते को लेकर खुलकर बात करते हैं. विकिपीडिया पर यश दासगुप्ता को एक घरेलू साथी बताने पर नुसरत जहां का कहना है कि ये बिल्कुल सही है और इसे वो बिल्कुल नहीं बदलना चाहेंगी. मुझे आखिर इसमें कोई तकलीफ क्यों होगी? एक परिवार हैं हम. शादी को लेकर पूछे गए सवाल पर हंसते हुए नुसरत ने कहा कि शादी के हिस्से पर नहीं जाते हैं. आपको कैसे ये पता है कि मैं शादीशुदा नहीं हूं.