द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमितों की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही है. पटना में बुधवार को कोरोना से संक्रमित तीन नए मरीज मिले. आईजीआईएमएस की एक नर्स और एक महिला सफाईकर्मी के अलावा यहां भर्ती एक महिला मरीज कोरोना संक्रमित पाई गई है. नर्स राजाबाजार के आश्रम गली में रहती थी. इस तरह पटना में मरीजों की संख्या बढ़कर 42 हो गई है. इसके अलावा एनेसथीसिया के एक डॉक्टर की रिपोर्ट इंटरमीडिएट आई है. इनके सैंपल की दोबारा जांच हो रही है. वह पॉजिटिव नेगेटिव के बीच की स्थिति में है. सात दिनों के लिए उन्हें क्वॉरेंटाइन में भेज दिया गया है.
नर्स राजाबाजार सफाईकर्मी नौबतपुर और मरीज पालीगंज के सीकरी थाना केकड़ पूरा गांव की है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार गैस्ट्रो सर्जरी विभाग की और सफाई कर्मी छपरा के कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आई थी. डॉक्टर भी छपरा के मरीज के इलाज के समय उनके संपर्क में आए थे. इसके अलावा बुधवार को वैशाली की एक अन्य महिला मरीज भी पॉजिटिव पाई गई है. वह कैंसर का इलाज कराने आई थी. बुधवार को 37 नए मरीज मिलने के बाद सूबे में अब कोरोना पीड़ितों की संख्या 403 और कोरोना प्रभावित जिलों की संख्या 29 हो गई है.