नई दिल्ली : भारत में कोरोना मरीजों की तादाद 26 हजार 496 हो गई है, जबकि कोरोना की चपेट में आकर 824 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी खबर है कि 5 हजार 803 कोरोना मरीज ठीक होकर घर भी जा चुके हैं. अभी भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 6 हजार 817 मरीज हैं. मुंबई का धारावी बड़ा हॉटस्पॉट बन गया है. वहीं, देश की राजधानी दिल्ली का हाल भी बेहाल है. दिल्ली में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 2625 तक जा पहुंचा है. हिंदू राव अस्पताल में नर्स के कोरोना संक्रमित होने के कारण अस्पताल को बंद कर दिया गया है. पूरे अस्पताल को सैनिटाइज करने के बाद खोला जाएगा.
देश में कोरोना से अब तक 824 लोगों की मौत
देश में कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 26496 पहुंच गई है. वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 824 पहुंच गया है. इसके अलावा अब तक 5804 लोग इलाज के बाद ठीक हुए हैं. भारत में कोरोना के 19868 एक्टिव केस हैं.
कोरोना : रेड जोन में आया कानपुर का कुली बाजार इलाका
कानपुर के कुली बाज़ार इलाके को COVID-19 ‘रेड ज़ोन’ घोषित किया गया है. इलाके में आवश्यक सेवाओं के लिए छूट के साथ लोगों के आवागमन पर रोक लगा दी गई है. सेक्टर मजिस्ट्रेट इंद्रजीत वर्मा ने कहा कि आवाजाही पर सीसीटीवी कैमरों की मदद से नज़र रखी जा रही है.
ओडिशा में अब तक कोरोना संक्रमण के 103 केस
ओडिशा स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के 103 मामलों की पुष्टि हुई है. जिसमें से 1 कोरोना मरीज की मौत हो चुकी है, जबकि 34 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.
दिल्ली : एम्स के कैंसर विभाग की नर्स कोरोना पॉजिटिव
एम्स के कैंसर डिपार्टमेंट की नर्स कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. नर्स के दो बच्चों को भी कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है, जबकि नर्स के पति का कोरोना टेस्ट नेगेटिव है. बताया जा रहा है कि नर्स को शनिवार को ही एम्स में भर्ती किया गया है, जबकि उनके दोनों बच्चों को आज एम्स में ले जाया जाएगा.