द एचडी न्यूज डेस्क : बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार तेजी आ रही है. बिहार में 24 अप्रैल को सबसे ज्यादा 53 मरीज पॉजिटिव पाए गए. बिहार के 20 जिले कोरोना से प्रभावित है. बिहार में कोरोना मरीजों की संख्या 223 हो गई है. बिहार में कोरोना से दो की मौत हुई है जबकि 42 लोग स्वस्थ भी हुए हैं.
बिहार के स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक कोरोना के नौ और पॉजिटिव मरीज मिले हैं. ये सभी मरीज मुंगेर जिले के रहने वाले हैं. ये सभी पहले से कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से संक्रमित हुए हैं.
मुंगेर से मिले सभी 9 नए मामले में 6 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं. जिसमें 25 साल,52 साल और 55 साल की महिलाएं शामिल हैं. इसके आलावा 2 साल, 42 साल, 57 साल, 60 साल, 62 साल और 76 साल के पुरुष मरीज शामिल हैं. पटना में बैंक ऑफ बड़ौदा के एक कर्मी की रिपोट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. बताया जा रहा है कि यह मरीज 44 साल का है और पटना के पटेल नगर इलाके में रहा था.
राजधानी के दो नए इलाकों से मरीज मिलने के बाद लोगों में डर का माहौल है. इससे पहले पटना में आज सुबह 24 मामले थे, लेकिन दो नए मामले शाम में सामने आने के बाद आंकड़ा 26 पहुंच चुका है. पटना में 5 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. यानी कि अभी भी 21 केस एक्टिव हैं.
कोरोना प्रभावित जिले
मुंगेर-62
नालंदा-34
सीवान-30
पटना-26
बक्सर-20
बेगूसराय-9
कैमूर-8
रोहतास-7
गया-5
भागलपुर-5
गोपालगंज-3
नवादा-3
सारण-2
औरंगाबाद-2
बांका-2
लखीसराय-1
मधेपुरा-1
भोजपुर-1
वैशाली-1
पू. चंपारण-1