नई दिल्ली : लॉकडाउन के बाद भी कोरोना संक्रमण की रफ्तार जारी है. देश में कोरोना (Covid-19) पॉजिटिव मामलों की संख्या 24 हजार के पार पहुंच गई है. वहीं अब तक 775 लोगों की मौत हो चुकी है. अच्छी बात ये है कि 5063 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. इस बीच आज से देश भर में सभी दुकानें खुल जाएंगी.
गृह मंत्रालय ने शुक्रवार देर रात लॉकडाउन-2 में रियायत का आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई, लेकिन मॉल्स और शॉपिंग कॉम्प्लेक्स को अभी इंतजार करना होगा. गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखते हुए कहा कि दुकानों में स्टाफ आपस में दूरी बनाने के साथ मास्क का भी इस्तेमाल करेंगे.
अमेरिका में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 51 हजार के पारअमेरिका में शुक्रवार को कोरोना संक्रमण से 1,258 लोगों की मौत हो गई है. यह पिछले 3 हफ्ते में एक दिन में कोरोना वायरस से होने वाली सबसे कम मौतें हैं. बता दें कि अमेरिका में कोरोना की चपेट में आकर मरने वालों की संख्या 51,017 पहुंच गई है.
मॉल, मार्केंटिंग कॉम्प्लेक्स छोड़कर खुलेंगी सभी दुकानें
आज से देश भर में सभी दुकानें खुल जाएंगी. गृह मंत्रालय ने देर रात लॉकडाउन-2 में रियायत का आदेश जारी किया है. इस आदेश में सभी दुकानों को खोलने की इजाजत दे दी गई. लेकिन मॉल्स और शॉपिंग क़ॉम्प्लेक्स को अभ इंतजार करना होगा. गृह मंत्रालय ने सोशल डिस्टेंसिंग का भी ख्याल रखा है. दुकानों में अब आधे स्टाफ होंगे, जो ना सिर्फ आपस में दूरी बनाए रखेंगे बल्कि मास्क भी पहननेंगे.