बेगूसराय में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या अब 8 हो गई है इसकी अधिकारिक पुष्टि जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा ने अपने वीडियो और प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने बताया कि जिले में एक और व्यक्ति के कोरोना वायरस से पीडित होने के संबंध में आज प्राप्त रिपोर्ट के आई है। बेगूसराय जिले में इस वायरस से पीड़ित व्यक्तियों की संख्या 08 हो गई है। बरौनी प्रखंड से संबद्ध 34 वर्षीय यह व्यक्ति पूर्व के ही संक्रमित छह व्यक्तियों के संपर्क में थे। नए स्क्रमित व्यक्ति के कॉन्टेक्ट में आए सभी व्यक्तियों को भी ट्रैक किया जा चुका है तथा पूर्व में ही उसका सैंपल प्राप्त कर आवश्यक जांच हेतु पटना भेजा जा चुका है। उन्होंने कहा कि संक्रमित व्यक्तियों में से एक व्यक्ति का रि-सेैंम्पपलिंग के दौरान निगेटिव रिपोर्ट आने के बाद उसे होम क्वारेन्टाइन में रखा गया है। सभी सात संक्रमित व्यक्तियों से संबंधित क्षेत्रों को पूर्व में ही सील करते हुए स्वास्थ्य विभाग दवारा निर्धारित प्रोटोकॉल के तहत कार्रवाई की जा रही है।

इसी क्रम में टीम गठित कर लगातार डोर-टू-डोर सर्वे कर स्थानीय लोगों की स्वास्थ्य जांच की जा ग्ही है तथा इस दौरान किसी व्यक्ति में कोरोना वायरस संबंधी लक्षण पाए जाने की स्थिति में उसका सैंपल कलेक्ट कर ऐसे व्यक्ति को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करने का निदेश दिया गया है। संक्रमण को सीमित रखने के उदयेश्य से सील किए गए क्षेत्रों के लोगों को होम क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है। राथ ही उस क्षेत्र को लगातार सैनिटाईज भी किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की पैनिक होने की आवश्यकता नहीं है क्योंकि एरिया चिन्हित है तथा जाच के दौरान यदि कोई व्यक्ति कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए जाएगे उन्हें आइसोलेशन में रखकर ईलाज किया जाएगा। इसलिए अनुरोध है कि एक्टिव सर्विलांस के दौरान जिला प्रशासन की टीम की सहयोग करें ताकि जिले में वायरस के संक्रमण को सीनित किया जा सके। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला में लागू लॉकडाउन के आदेश तथा सामाजिक दूरी का अनुपालन करें। उन्होंने कहा कि कई बार सूचना आती है कि बैंकों में ग्राहकों दवारा सामाजिक दूरी को अनूपालित नहीं किया जा रहा है।

सभी लोगों से अनुरोध है कि प्रशासन के प्रयासां को सहयोग करें तथा अधिकाधिक सामाजिक दूरी का पालन करें। उन्होंने यह शी कहा कि ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ लोगों दवारा कोविड-19 के संदर्भ में गलत/भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही है, जो अक्षम्य है तथा ऐसे लोगों के खिलाफ प्रशासन दवारा सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन सरकार दवारा कोविड- 19 के आलोक में घोषित पूर्ण लॉकडाउन का शत-प्रतिशत अनुपालन करवाने हेतु कृत-संकल्पित है तथा इस दिशा में प्रखंड/अनुमंडल तथा जिलास्तरीय पदाधिकारियों द्वारा लगातार अपने-अपने क्षेत्रों का दौरा कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के आदेश का उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। आदेश के उल्लंघन के आरोप में अब तक 10 व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चका है जबकि कुल 143 वाहनों से कुल 1,66,000 रुपये दंड स्वरूप वसूल की गई। जिला पदाधिकारी ने कहा कि जिले में वर्तमान में 68 व्यक्ति जिला मुख्यालय स्थित आइसोलेशन वारई में भर्ती हैं जबकि 13,553 व्यक्ति को क्वारेन्टाइन में रहने का निदेश दिया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा ज्ञान भारती स्कूल एवं बस स्टैंड, बेगूसराय में संचालित आपदा राहत केंद्रों के माध्यम से अब तक क्रमशः 875 एवं 1473 लोगों को भोजन एवं 473 व्यक्ति को आवासन उपलब्ध कराया गया है। देश के विभिन्न हिस्मों में बेगसराय जिले के फंसे हुए मजदूरों के सहायतार्थ जिले में गठित प्रवासी मजदूर सहायता कोषांग के माध्यम से अब तक 179 व्यक्तियों की मदद हेतु विभाग को सूचित किया गया है। कोरोना वायरस एवं लॉकडारन सें संबंधित विभिन्न मामलों की निगरानी हेतु जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है। डीएम अरविंद कुमार वर्मा ने लोगों से अपील की कि घबराने की कोई बात नहीं है पूर्ण रूप से जिला प्रशासन इस चीज से निपटने के लिए तैयार है.