नई दिल्ली: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने नीट परीक्षा 2021 के जरिए बीएससी नर्सिंग कोर्स में दाखिला लेना चाह रहे विद्यार्थियों के लिए अहम नोटिस जारी किया गया है. एनटीए ने नोटिस में बीएससी नर्सिंग के जरूरी न्यूनतम आयु और न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता का जिक्र किया है. एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जारी नोटिस के मुताबिक नीट के जरिए बीएससी नर्सिंग में दाखिला लेना चाह रहे विद्यार्थी की उम्र कम से कम 17 साल (आयु की गणना 31 दिसंबर से) होनी चाहिए।
वहीं कोर्स में दाखिले के लिए उम्मीदवार पीसीबी (फिजिक्स, केमिस्ट्री , मैथ्स) और अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास हो. पीसीबी में उसके न्यूनतम 45 फीसदी मार्क्स हो. स्टेट ओपन स्कूल और एनआईओएस से साइंस व अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति या अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) से संबंधित उम्मीदवारों के अंक 40 फीसदी होना चाहिए. स्टेट ओपन स्कूल और एनआईओएस से साइंस व अंग्रेजी विषयों के साथ 12वीं पास भी इसके लिए आवेदन कर सकते हैं. आरक्षण नीति के मुताबिक 3 फीसदी सीटें दिव्यांग छात्रों के लिए आरक्षित रहेंगी.
हालांकि विभिन्न नर्सिंग कॉलेज/संस्थान के बीएससी नर्सिंग कोर्स में एडमिशन लेना चाह रहे विद्यार्थियों को यह भी सलाह दी गई है कि वह संबंधित कॉलेज/संस्थान/डीम्ड यूनवर्सिटी के योग्यता नियमों को चेक कर लें. आईएनसी द्वारा तय किया गया क्राइटेरिया एक न्यूनतम योग्यता है. पात्रता शर्तों को तय करने में एनटीए की कोई भूमिका नहीं है.
बीएससी नर्सिंग में एडमिशन चाहने वाले स्टूडेंट्स नीट 2021 परीक्षा के लिए अप्लाई कर सकते हैं. एनटीए ने नीट एप्लीकेशन की अंतिम तारीख बढ़ाकर 10 अगस्त 2021 (शाम 5 बजे तक) कर दी है.