पटना : पटना विश्वविद्यालय में एनएसयूआई छात्रों द्वारा सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया जा रहा है. मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहें हैं. यह प्रदर्शन सरकार से कई मांगों को लेकर किया जा रहा है. चाहे पटना विश्वविद्यालय को केंद्र विश्वविद्यालय की दर्जा को लेकर हो, एग्जाम में देरी के कारण हो, पटना विश्वविद्यालय में व्यवस्था को लेकर हो या पढ़ाई ऑनलाइन कराई गई है लेकिन परीक्षा ऑफलाइन ली जा रही है. इससे नाराज छात्रों ने विवि का घेराव करने का फैसला लिया है.
छात्र लगातार नारेबाजी कर रहे हैं. सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन जारी है. अशोक राजपथ को भी पूरी तरह से जाम कर दिया है. छात्रों का कहना है कि सरकार ने पटना विश्वविद्यालय को केंद्र विश्वविद्यालय का दर्जा दिलाने की बात कही थी लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ. यहां तक कि हमारी पढ़ाई ऑनलाइन कराई जाती है और परीक्षा ऑफलाइन ली जाती है. वहीं परीक्षा में भी काफी देरी की जाती है. इनसब परेशानियों के कारण छात्र काफी भड़के हुए हैं जिसको लेकर छात्रों का प्रदर्शन जारी है. सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहें हैं.
फ़िलहाल पुलिस पहुंच कर पूरा मामला को संभाल लिया है. जाम की जो स्थिति बनी हुई है वो भी पुलिस सुधारने में लगी है. लेकिन छात्रों अपनी मांग को लेकर लगातार प्रदर्शन कर रहें हैं और यहां से हटने का नाम नहीं ले रहे हैं.
संजय कुमार की रिपोर्ट