बिहार के सुपौल सदर थाना क्षेत्र के सदर बाजार हुसैन चौक पर मनचलों ने बेरहमी से दो युवकों को पीटा है दोनो युवक गंभीर रूप से घायल हैं। घायल युवकों में एक युवक एनएसयूआई के प्रदेश सचिव साकिब इकबाल हैं। गंभीर रूप से घायल दोनो युवकों को स्थानीय लोगों में सदर अस्पताल पहुँचाया जहां उनका इलाज चल रहा है। घटना की बाबत घायल साकिब ने बताया कि वे अपने भाई को बैंक भेजा था वहां से लौटते वक्त रास्ते मे कुछ युवक एक लड़की के साथ छेड़खानी कर रहे थे और उसपर गंदे फब्तियां भी कस रहे थे इस पर उसका भाई विरोध किया और मनचलों को समझाने बुझाने का प्रयास किया लेकिन मनचले इसी बात पर नाराज हो गए और उनके भाई पर कातिलाना हमला कर दिए बीच बचाव में वो गए तो उनकी भी लोहे के रॉड से पिटाई की गई है जिसमे उसके भाई के सिर में चोट लगने से वे गंभीर रूप से घायल हो गए है जबकि उन्हें भी गंभीर चोट लगी है।।इधर घटना की सूचना मिलते ही सदर पुलिस अस्पताल पहुंच घायल से पूछताछ कर मामले की जांच शुरू कर दी है।