रिपोर्ट- जीवेश तरुण
बेगूसराय में एनएसयूआई के द्वारा कोरोनावायरस को लेकर लॉकडाउन होने की वजह से पिछले एक सप्ताह से मटिहानी प्रखंड अंतर्गत मटिहानी सिहमा रामदीरी बदलपुरा खोरामपुर आदि गांवों में पहुंच जरूरतमंदों के बीच राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है। इस दौरान एनएसयूआई के प्रदेश उपाध्यक्ष निशांत सिंह ने कहा कि संगठन के द्वारा वैसे व्यक्तियों तक राशन मुहैया कराया जा रहा है जो जरूरतमंद है। मटिहानी विधानसभा के विभिन्न क्षेत्रों में राहत कैंप भी लगाया गया है साथ ही कहा कि सीहमा गांव के गोसाई टोला में आग लगने से दर्जनों घर आग की आगोश में आ गए थे वहां पर भी संगठन के द्वारा राहत सामग्री पहुंचाया गया।साथ ही जिला प्रशासन एवं सरकार से मांग किया गया कि अगलगी से प्रभावित लोगों को उचित सुविधा मुहैया कराया जाए।बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मदन मोहन झा का जिक्र करते हुए बताया कि उनके द्वारा प्रचुर मात्रा में डिटॉल साबुन उपलब्ध कराया गया है उसे भी बेगूसराय जिले के विभिन्न क्षेत्रों में बांटा जा रहा है।संगठन के द्वारा वैसे भी लोगों को मदद किया जा रहा है जो बेगूसराय जिले के हैं या बिहार के किसी अन्य जिले से है और वह दूसरे राज्यों में फंसे हुए हैं संगठन के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है उस नंबर पर जब उनका कॉल आता है तो संगठन के माध्यम से उन तक भी राशन पहुंचाने का काम किया जा रहा है।

जिला अध्यक्ष टींकू कुमार ने कहा कि हम लोग लगातार राहत सामग्री लेकर संगठन के माध्यम से वितरण कर रहे हैं हमलोगों का कर्तव्य बनता है कि वैसे जरूरतमंदों की सेवा करें जो इस विपदा की घड़ी में संकट में फंसे हुए हैं। मटिहानी विधानसभा युवा कांग्रेस अध्यक्ष गौतम कुमार ने कहा कि हम सब मिलकर इस विपदा की घड़ी का सामना करने के लगातार तत्पर है एवं क्षेत्रों का भ्रमण कर रहे हैं जो भी जरूरतमंद हमको लगता है हम उनको हर संभव मदद करने का प्रयास करते हैं।
जिला मीडिया प्रभारी राहुल कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यह बीमारी लाइलाज है इसका एक ही इलाज है की लॉकडॉन का अनुपालन करें तभी इस महामारी पर अंकुश लग सकता हैं।

मौके पर जीडी कॉलेज के पूर्व अध्यक्ष प्रिंस कुमार छोटू कुमार अंकित कुमार गौरव कुमार राजेश कुमार मो फैयाज रामकुमार विवेक कुमार पवन कुमार आदि मौजूद थे