नई दिल्ली : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से एक बड़ी खबर आ रही है. संसद भवन में गृह मंत्रालय ने एक अहम जानकारी दी है. उन्होंने संसद भवन में कहा कि देशभर में राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर (एनआरसी) लागू करने पर अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है. सरकार ने संसद में जानकारी दी है कि अभी जनसंख्या रजिस्टर अपडेट करने का काम चल रहा है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद भवन में जानकारी दी.