भाजपा एमएलए को बेटी लाने के लिए मिले आदेश का आधार बनाकर सीतामढ़ी युवा जिला अध्यक्ष ने भी जिला अधिकारी से मांगा सीतामढ़ी के कोटा में फंसे बच्चों को लाने का परमिशन मांगा है
आनंद बिहारी सिंह, सीतामढ़ी
सीतामढ़ी: नवादा के हिसुआ के भाजपा विधायक अनिल सिंह द्वारा कोटा से बेटी को वापस लाने के बाद राजनीति गर्म हो गई है। सीतामढ़ी में युवा राजद के जिला अध्यक्ष रोशन यादव ने सीतामढ़ी डीएम कार्यालय को आवेदन देकर सीतामढ़ी से वाहन कोटा जाने का परमिशन मांगा है ताकि कोटा में फंसे सीतामढ़ी के छात्र एवं छात्राओं को अपने खर्च पर वापस ला सके। उन्होंने नवादा एसडीओ द्वारा दिए गए आदेश पत्र की कॉपी संलग्न करते हुए यह मांग की है कि जब विधायक का बेटा या बेटी कोटा से घर वापस आ सकता है और विधायक को जब यह परमिशन मिल सकता है तो आम जनता के बेटा, बेटी को कोटा से लाने के लिए आदेश क्यों नहीं मिल सकता?
इसी को लेकर एक आवेदन पत्र सीतामढ़ी डीएम कार्यालय को दिया गया है जिसमें ये साथ ही यह मांग की गई है। रोशन यादव ने आवेदन में लिखा कि वह अपने खर्च पर आदेश मिलने के बाद कोटा में फंसे छात्रों को सीतामढ़ी लाएंगे। रोशन यादव ने कहा कि अगर या आदेश नहीं मिलता है तो यह माना जाएगा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आम और खास लोगों में फर्क करते हैं और विशेष लोगों के लिए विशेष कानून और सुविधा है, वही आम आदमी के लिए कोई कानून सुविधा नहीं है। एक विधायक की बेटी के लिए एसडीओ द्वारा परमिशन दिया जाता है और विधायक अपनी बेटी को घर ले आते हैं लेकिन आम आदमी कि बेटा, बेटी आज भी कोटा में फंसे हैं लेकिन उनके आने के लिए सरकार कोई पहल नहीं कर रही है।