BHAGALPUR : बिहार में भी अब भारत जोड़ो अभियान की शुरुआत हो गई है. इसी क्रम में खबर भागलपुर से है जहां के सुलतानगंज में झारखंड के साहेबगंज से कांग्रेस कार्यकर्ता पहुंचे हैं. दरअसल, ये सभी कार्यकर्ता भारत जोड़ो अभियान में पैदल चलकर दिल्ली के बुलंद शहर, बॉर्डर पर राहुल गांधी की यात्रा में 25 दिसम्बर को समाहित होंगे. वहीं, अब बिहार में भी कांग्रेस ने जनसमर्थन जुटाना शुरू कर दिया है.
वहीं, झारखंड के साहेबगंज के कांग्रेस जिला अध्यक्ष अनुकूल मिश्रा ने बताया कि, भारत जोड़ो अभियान को लेकर झारखंड के साहेबगंज से पैदल चलकर सुलतानगंज पहुंचे हैं. यह यात्रा उत्तर प्रदेश के बुलंद शहर दिल्ली बॉर्डर पहुंचकर कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता राहुल गांधी के 25 दिसम्बर को यात्रा में समाहित होगें | उनका यह भी कहना था कि, भारत जोड़ो अभियान को लेकर करीब 1470 किलोमीटर की दूरी पैदल ही तय की गई है.
वहीं, इस दौरान पैदल चल रहे कांग्रेस कार्यकर्ता रितेश कुमार, काशी नाथ महतो, रंजीत सिंह, मंटू पासवान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे. बता दें कि, कुछ दिन पहले ही कांग्रेस के तामम दिग्गजों ने पटना में भारत जोड़ो यात्रा को लेकर शिरकत की थी और बैठकें की गई थी. इस बैठक में भारत जोड़ो यात्रा कार्यक्रम के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर एवं पूर्व मुख्यमंत्री सांसद दिग्विजय सिंह एवं अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मीडिया विभाग के प्रमुख एवं सांसद जयराम रमेश, बिहार कांग्रेस के प्रभारी भक्त चरण दास समेत अन्य नेता पहुंचे थे.
यह भी बता दें कि, दक्षिण भारत के कई राज्यों में राहुल गांधी खुद यात्रा को लेकर शिरकत कर रहे हैं. लेकिन, उत्तर भारत के राज्यों में उनके आने की संभावना कम है. ऐसे में कांग्रेस के अन्य नेता बिहार में भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व करेंगे.
भागलपुर से संतोष राज की रिपोर्ट