News Delhi: आज लोक जनशक्ति पार्टी (रा.) के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह जमुई के सांसद चिराग पासवान ने नई दिल्ली में भारत सरकार के केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर बिहार में बढ़ रहे अपराध, भू-माफियाओं की मनमानी , बालू खनन , ज़हरीली शराब से मौतें और छात्रों के भविष्य के साथ हो रहे खिलवाड़ को लेकर पत्र के माध्यम से गृहमंत्री जी को बिहार की वर्तमान स्थिति से अवगत कराकर केंद्र सरकार से राज्य में राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग की।
आपको बता दें कि पिछले दिनों बिहार के सारण में शराबबंदी कानून के बाबजूद सैंकड़ों लोगों की जान चली गई थी। जिसके बाद क्षेत्र का दौरा करते हुए चिराग पासवान पीड़ित परिवार से मिले थे। सरकार से मुआवजा देने की मांग की थी। मगर सरकार ने साफ कर दिया कि शराबबंदी कानून वाले राज्य में यदि कोई शराब पीता है तो गलत बात है। किसी भी कीमत पर मुआवजा नहीं दिया जाएगा।
चिराग पासवान ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा था कि कानून का सख्ती से पालन करना भी सरकार का दायित्व है। पुलिस प्रशासन की विफलता के कारण लोगों ने जहरीली शराब पी । तस्करों तक पुलिस नहीं पहुंच पाती जिसका खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ता है।
पटना से संजय कुमार मुनचुन की रिपोर्ट