SAN FRANCISCO : लगातार नए बदलाव से गुजर रहे ट्विटर का लोगो बदल गया है। एलन मस्क के ट्विटर का लोगो वेब वर्जन पर अब अंग्रेजी का अक्षर ‘एक्स’ हो गया है और कई साल तक वहां रही नीली चिडिया ‘गायब’ हो गई है। साथ ही ट्विटर का नाम भी बदलकर एक्स कर दिया गया है। Twitter Owner Elon Musk ने रविवार को एक बाद एक कई ट्वीट के साथ इस बदलाव का संकेत देना शुरू कर दिया था। एक ट्वीट में कहा गया था, “जल्द ही हम ट्विटर ब्रांड और धीरे-धीरे सभी पक्षियों को अलविदा कह देंगे।”
अब प्लेटफॉर्म के वेब वर्जन पर नीली चिडिया की जगह ‘एक्स’ लोगो ने ले ली है। मस्क ने प्लेटफॉर्म पर तस्वीर के साथ कंपनी के आधिकारिक अकाउंट का नाम भी बदलकर ‘एक्स’ कर दिया। उन्होंने नए लोगो के साथ ट्विटर के मुख्यालय की एक तस्वीर भी साझा की और कहा, “आज रात हमारा मुख्यालय।” ट्विटर मालिक ने रविवार को कहा कि “एक्स डॉट कॉम ” अब “ट्विटर डॉट कॉम” पर निर्देशित हो गया है।